ETV Bharat / state

हाजीपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 20, 2020, 11:48 PM IST

Updated : May 21, 2020, 11:54 PM IST

प्रवासी मजदूर को को दिल्ली में भी क्वॉरेंटाइन किया गया था. अपने घर पहुंचने के पहले फिर से क्वॉरेंटाइन किए जाने के कारण युवक भारी मानसिक तनाव में था. युवक के कोरोना रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

vaishali
vaishali

वैशालीः राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय हाजीपुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक प्रवासी श्रमिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद सेंटर में अफरा तफरी मच गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी समेत सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुचे. वहीं, सदर थानाध्यक्ष पूरे मामले की छानबीन में जुट गए है.

सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. सेंटर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना प्रशासनिक महकमे में मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन फानन में डीएम-एसपी समेत सभी वरीय अधिकारी सेंटर पर पहुंचें. सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मृतक पटेढी बेलसर का रहने वाला राजेश कुमार है. श्रमिक दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मंगलवार को आया है.

देखिए रिपोर्ट

मानसिक तनाव में था श्रमिक

मंगलवार को कोरोना टेस्ट के लिए युवक का सैंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट का बुधवार की शाम तक इंतजार किया जा रहा था. फांसी लगाने से पहले व्यक्ति मानसिक तनाव में था. मजदूर कपड़े का फंदा लगाकर कमरे की खिड़की से लटक गया. जब तक दूसरे लोगों की नजर उस पर पड़ती तब तक उसकी मौत हो गई. घटना कि सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा जाएगा. कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद इसके शव को परिजनों को दिए जाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

hajipur
क्वॉरेंटाईन सेंटर पर पहुंचे अधिकारी
Last Updated : May 21, 2020, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.