ETV Bharat / state

वैशाली में प्रसाद खाने से 44 लोग बीमार, उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 1:26 PM IST

वैशाली में सत्यनारायण भगवान की पूजा (Worship of Lord Satyanarayan) में शामिल लोग प्रसाद खाने से बीमार पड़ गए हैं. सभी का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रसाद खाने से लोग बीमार
प्रसाद खाने से लोग बीमार

वैशालीः बिहार के वैशाली में केला का प्रसाद खाने (Many People sick After Consuming Pooja prasad In Vaishali) से 44 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. जिनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं. इन सभी को लगातार उल्टी और दस्त होने की शिकायत है. बीमार लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है. मामला वैशाली थाना क्षेत्र (Vaishali Police Station) के मोहिउद्दीनपुर इलाके का है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में पूजा का प्रसाद खाने से दर्जनों बच्चे बीमार, बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती

बताया जाता है कि 13 जुलाई की शाम एक स्थानीय व्यक्ति के यहां गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा हुई थी. पूजा में ग्रामीण लोग भी शामिल हुए थे. यहां केले-दूध और गुड़ का बना प्रसाद मौसमी फल के साथ लोगों को दिया गया था. प्रसाद खाने के कुछ ही देर बाद ज्यादातर लोगों की स्थिति बिगड़ने लगी. 5 से 6 लोग तुरंत बीमार पड़ गए. इसके थोड़ी देर बाद प्रसाद खाने वाले लगभग सभी लोगों की तबीयत खराब होने लगी. 44 से ज्यादा लोग दस्त और उल्टी से परेशान बताए जा रहे हैं.

पढ़ें- दरभंगा में मध्याह्न भोजन खाने से 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

"केला का प्रसाद खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई थी. जिसके बाद पहले उनका इलाज गांव में ही डॉक्टरों ने किया, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो सभी को आनन-फानन में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाना पड़ा. 44 से ज्यादा लोग प्रसाद खाने के बाद बीमार पड़े हैं"- राकेश कुमार, स्थानीय निवासी

"दस्त और उल्टी हो रही है. थोड़ा सा प्रसाद खाए थे पूजा का, उसी के बाद से तबीयत खराब हो गयी है. केला का प्रसाद था, जिसको हम लोगों ने खाया था. प्रसाद खाने के थोड़ी देर बाद ही तबीयत खराब हो गई थी. पहले इलाज गांव में ही हुआ. उसके बाद हालत खराब होने लगी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक तबीयत ठीक नहीं हुई है"- उर्मिला देवी, पीड़ित

जानकारी के मुताबिक बीमार लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया गए. जिनमें से 2 दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक गांव में नहीं पहुंची है. ग्रामीण निजी स्तर पर इलाज करवा रहे हैं. बीमार लोगों में ज्यादातर औरतें और बच्चे शामिल हैं.

Last Updated :Jul 15, 2022, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.