ETV Bharat / state

वैशाली: जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प, मां-बेटा समेत कई लोग जख्मी

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 9:31 AM IST

वैशाली में जमीन विवाद ( Land Dispute In vaishali) में एक ही परिवार के लोगों ने आपस में मारपीट की है. इस झड़प में पांच लोग घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Bloody clash
Bloody clash

वैशाली: बिहार के वैशाली में जमीन विवाद को लेकर झड़प (land dispute in Vaishali) हुई है. चचेरे भाई ने लाठी और रॉड से हमला किया. हमले में 4 लोग घायल हुए हैं. आसपास के मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं पर उनलोगों का इलाज चल रहा है. घायल युवक की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है, वहीं इनके और भी परिवार के सदस्यों की पिटाई की गई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Firing in Siwan: घर में सो रहे थे सभी, तभी अचानक आ धमके दबंग और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग

मारपीट में पांच लोग घायल: दरअसल, यह मारपीट घर के पास जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए हुआ. इस मारपीट में चचेरे भाई ने भाई पर रॉड़ से जानलेवा हमला किया. इस हमले में धारदार हथियार के अलावे लाठी, डंडे, लोहे की रॉड से चचेरे भाई के साथ आये उनके साथियों ने परिजनों पर वार किया, जिसमें तीन महिला समेत पांच लोग घायल हुए. उनलोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला थाना क्षेत्र के जाफर पट्टी गांव का है, घायल हुए संतोष कुमार ने बताया कि उनका चचेरा भाई विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा था, निर्माण के काम को रोकने के लिए चचेरे भाई को मां ने रोका तो पहले मेरी मां की पिटाई कर दी. उसके बाद घर के पांच सदस्यों को धारदार हथियार और लोहे की रॉड से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. चचेरे भाई ने अपने कुछ मित्रों के साथ मिलकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की, जिसमें सभी लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: VIDEO : देखिए बिहार के गोपालगंज में किस तरह चली गोली, बरसे ईंट पत्थर, फायरिंग में दो जख्मी

धारा 144 का किया अवमानना: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल जाकर घायल हुए लोगों के बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को पूछताछ में जख्मी संतोष कुमार ने बताया कि हमलोगों ने इस जमीन के विवाद होने पर धारा 144 के तहत कोर्ट से स्टे लगवाया है. कोर्ट के स्टे के वाबजूद वह मनमानी करते हुए जमीन पर निर्माण करवा रहा था. इसीलिए जमीन पर निर्माण कार्य को रोकने के लिए हमलोग वहां गये थे. इसके बाद कुदाल और लोहे के रॉड से हम लोगों पर चचेरे भाई ने हमला कर दिया. परिवार के लोग भी छुड़ाने के लिए गए तो उनलोगों पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिसमें 5 लोग घायल हो गए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.