वैशाली: महुआ में JDU प्रखंड अध्यक्ष चुनाव हंगामा के कारण स्थगित, 5 उम्मीदवारों के समर्थकों ने काटा बवाल

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:21 PM IST

वैशाली में जदयू महुआ प्रखंड का चुनाव हंगामे के चलते टला

वैशाली में जदयू महुआ प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव (JdU Mahua Block President Election In Vaishali) स्थगित हो गया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में हुए शोर-शराबे से परेशान होकर बगैर चुनाव कराए पटना से आए चुनाव पर्यवेक्षक वापस लौट गए. जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में एक साथ पांच उम्मीदवारों के समर्थकों द्वारा शोर-शराबे से माहौल गरम हो गया. अब पटना से महुआ प्रखंड अध्यक्ष चुना जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: बिहार के वैशाली में जदयू महुआ प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो (JdU Mahua Block President Election Postponed In Vaishali) पाया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव शोर-शराबे के बीच स्थगित कर दिया गया. चुनाव पहले से तय कार्यक्रम के तहत महुआ के एक निजी होटल के सभागार में रखा गया था. जहां करीब डेढ़ सौ जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता मौजूद (Janata Dal United Workers) थे. महुआ प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के लिए 5 लोगों ने नामांकन किया था. लेकिन शोर-शराबा और हंगामा के बीच चुनाव को रद्द कर देना पड़ा.

ये भी पढ़ें- गया में मुखिया ने दिखाई दबंगई, जदयू प्रखंड अध्यक्ष को घर में घुस कर पीटा

जदयू महुआ प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव स्थगित : इस चुनाव को कराने के लिए पटना से पर्यवेक्षक आए थे. उन्होंने पहले सभी से बात कर आम सहमति बनानी चाही. लेकिन चुनाव नहीं हो पाया. इलेक्शन कराने के लिए एक 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी. इसके बावजूद चुनाव को स्थगित कर दिया गया. जैसे ही कमेटी कमरे के अंदर गई, बाहर सभी ने शोर मचाने के साथ-साथ हंगामा खड़ा कर दिया. जदयू के वर्तमान महुआ प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन का कहना है कि 5 उम्मीदवारों में पांचों की इच्छा थी कि हम ही प्रखंड अध्यक्ष बने, जिससे आपसी सहमति नहीं बनी.

जदयू महुआ प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में भारी हंगामा : जदयू के वर्तमान महुआ प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन ने कहा कि बहुत तरह के लोग हैं, बहुत विचार हैं. अब चुनाव होना था जो नहीं हुआ. जबकि सक्रिय सदस्य चुनाव कराना चाहते थे. अब इसका फैसला प्रदेश से विचार करके किया जाएगा. वहीं, स्थानीय नेता और गनौर मुखिया ने बताया कि चुनाव कराने आए पर्यवेक्षक का मनसा हमको गड़बड़ लगा. जो तय हुआ उसको उन्होंने काट दिया और वो निकल गए. चुनाव स्थगित होने के बाद ऐसा ही बयान स्थानीय जदयू नेता बृजेश पटेल ने भी दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव स्थगित हो गया है, फैसला ऊपर से ही होगा.

'चुनाव हो रहा था. सब किसी की अपनी-अपनी मान्यता थी. सभी अपने-अपने समर्थकों के साथ थे. 11 सदस्य समिति चुनाव के लिए कमरे में गई, सभी सदस्यों ने निर्णय ले कर के भेजा कि आप चुनें, लेकिन चुनाव पर्यवेक्षक का मनसा हमको गड़बड़ लगा. जो तय हुआ उसको उन्होंने काट दिया और वह निकल गए.' - शैलेंद्र कुमार, गनौर मुखिया

'पांच उम्मीदवार में से पांचों की इच्छा थी कि हम ही प्रखंड अध्यक्ष बने. जिसकी आपसी सहमति नहीं बनी. बहुत तरह के लोग हैं, बहुत तरह का विचार है. अब चुनाव होना था, लोगों का विचार था कि चुनाव हो. चुनाव नहीं हुआ तो जो क्रियाशील सदस्य हैं, जो दल के शुभचिंतक हैं, उनको लगा कि इस तरह का काम नहीं होना चाहिए, चुनाव हो जाना चाहिए था और सहमति की प्रक्रिया हुई लेकिन सहमति नहीं बनी तो चुनाव पर्यवेक्षक जो आए थें, वो चले गए हैं. अब ऊपर से विचार करके जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.' - विनोद कुमार सुमन, प्रखंड अध्यक्ष, महुआ

'जो चुनाव होना था वह स्थगित हो गया अब ऊपर के नेता से जो निर्णय होकर आएगा, वह होगा. अब महुआ में चुनाव नहीं होगा. यहां किसी की सहमति नहीं बनी. 5 लोगों का नामांकन हुआ जिस पर हम लोग सहमति बनाने की कोशिश की लेकिन सहमति नहीं बनी. अब जो नाम आएगा वही होगा' - बृजेश पटेल, जदयू नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.