ETV Bharat / state

वैशाली में शराब माफिया की गाड़ी ने दो लोगों को कुचला, एक की मौत

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 7:00 PM IST

शराब तस्कर
शराब तस्कर

बिहार के वैशाली जिला में एक शराब तस्कर को पकड़ने के दौरान एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई. शराब से भरी लग्जरी कार ने पुलिस से भागते समय दो साइकिल सवार लोगों को कुचल दिया. आगे पढ़ें खबर...

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में शराब तस्कर (Liquor smugglers in Vaishali) को पकड़ने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. पुलिस के पीछा करने के बाद शराब तस्करों ने साइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. घायल को पटना PMCH में रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने शराब से भरी लग्जरी कार के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- पुलिस अभिरक्षा से फरार शराब तस्कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार



पुलिस ने पकड़ा शराब से लदी कार: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है. घटना में शराब लदे कार से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद कई किलोमीटर तक कार भागती रही और पुलिस कार का पीछा करती रही. हालांकि तस्कर के साथ शराब लदी कार को बाद में पुलिस ने पकड़ लिया. लेकिन इस बीच हुए हादसे ने एक राहगीर की जान ले ली.

एंटी लिकर फोर्स को मिली सूचना: वैशाली जिले की एंटी लिकर फोर्स को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार बड़ी मात्रा में विदेशी शराब ढोया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर ही पुलिस ने लग्जरी कार का पीछा किया. पीछा हाजीपुर लालगंज मार्ग से शुरू हुआ जहां रास्ते में पीछा करने के दौरान शराब से लदी कार ने एक साइकिल सवार को रौंद डाला. जिसमें शिहमा गांव के रहने वाले मोहम्मद कुर्बान और जाकिर हुसैन गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद दोनों को आनन-फानन हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान बताया गया कि मोहम्मद कुर्बान की मौत हो गई और मोहम्मद जाकिर को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-एसपी दरबार पहुंचा था अपनी फरियाद लेकर, लेकिन पहुंच गया हवालात.. जानिये क्या है मामला

बेलसर ओपी थाना क्षेत्र पुलिस ने किया गिरफ्तार: दुर्घटना को अंजाम देने के बाद भाग रही कार को बेलसर ओपी थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया और कार से भागने के क्रम में एक शराब तस्कर को भी पुलिस ने दबोच लिया है. वहीं कार की डिक्की से बड़ी संख्या में विदेशी शराब बरामद की गई है. हालांकि इस विषय में पुलिस अधिकारी साफ रूप से अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ भी बताया जा सकता है.

"पुलिस एक शराब रखी गाड़ी का पीछा कर रही थी इसी में दुर्घटना घटी है. इसके बाद घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है." -मोहम्मद गुलाम, मृतक के ग्रामीण

Last Updated :Sep 10, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.