ETV Bharat / state

Vaishali News : हाजीपुर सदर अस्पताल में चोरी की बिजली से हो रहा भवन निर्माण, विभाग ने दी कार्रवाई की चेतावनी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 3:58 PM IST

हाजीपुर सदर अस्पताल
हाजीपुर सदर अस्पताल

हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से तीन बड़ी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. भवन निर्माण में चोरी की बिजली का इस्तेमाल हो रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब बिजली विभाग की टीम निर्माण स्थल पर पहुंची और कार्रवाई करने की चेतावनी देकर गई. पढ़ें पूरी खबर..

देखें रिपोर्ट

वैशाली : बिहार के वैशाली में हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर में भवन निर्माण का काम चल रहा है. यहां तीन बड़ी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. पता चला है कि इस निर्माण कार्य में खपत होने वाली बिजली का निर्माण एजेंसी अवैध तरीके से इस्तेमाल कर रही थी. सीधे शब्दों में कहें तो भवन निर्माण कार्य में चोरी की बिजली का इस्तेमाल हो रहा था. इसका खुलासा तब हुआ, जब बिजली विभाग की टीम ने यहां का निरीक्षण किया और पोल पर से सीधे तार खींचकर बिजली का इस्तेमाल करते हुए पाया.

करोड़ों की लागत से बन रहे हैं भवन : बताया गया कि करोड़ों की लागत से बनने वाले इस बिल्डिंग में एक 100 बेड की एक बिल्डिंग बनकर लगभग कंप्लीट हो चुकी है. वहीं दो अन्य भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है. बताया गया कि भवनों के निर्माण का काम पटना की एक प्राइवेट कंपनी करवा रही है. यहां चोरी की बिजली का इस्तेमाल होने की सूचना के आधार पर बिजली विभाग के इंजीनियर जांच के लिए पहुंचे थे. निरीक्षण में उन्होंने देखा कि पोल से अवैध तरीके से तार खींचकर एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में काम किया जा रहा था.

सदर अस्पताल परिसर में  निर्माणाधीन भवन
सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन भवन

चोरी की बिजली जलाने का मामला आया है सामने : सिविल सर्जन डॉक्टर श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि एक बिल्डिंग बन गई और अब एडमिस्ट्रेटिव ब्लाॅक का काम चल रहा है. बता दें कि चार महीने से एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग का काम चल रहा है. इस भवन के निर्माण की लागत लगभग 50 करोड़ रुपए है. वहीं 100 बेड वाली बिल्डिंग की लागत 28 करोड़ रुपये. सरकार से ठेकेदार को भवन निर्माण के लिए करोड़ों मिल रहे हैं. इसके बावजूद कंपनी बिजली चोरी कर भवन निर्माण कर रही हैं.

एजेंसी ने रिचार्ज नहीं कराया है कनेक्शन : इस विषय में सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि एक बिल्डिंग बन गई है. एक एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक बन रहा है. इसी दौरान बिजली विभाग वाले आए थे. उनका कहना था कि एजेंसी जो कनेक्शन ली है. उसका रिचार्ज नहीं करा रही है और पोल पर से तार खींचकर काम कर रहे हैं. उसी में कुछ कंप्लेन हुआ है. अब क्या कार्रवाई हुई है, यह पता नहीं है. बोल करके गए हैं कि कार्रवाई करेंगे.

"चोरी की बिजली का इस्तेमाल हो रहा है. इसलिए बिजली विभाग के इंजीनियर कार्रवाई करने की बात कह कर गए हैं. अब क्या कार्रवाई हुई है, यह मुझे पता नहीं है." - डॉ श्याम नंदन प्रसाद, सिविल सर्जन वैशाली

ये भी पढ़ें : Vaishali News: मिनटों में खराब हो गई फॉगिंग मशीन..हाजीपुर सदर अस्पताल की व्यवस्था पर लोगों ने लगाए ठहाके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.