ETV Bharat / state

Hajipur Sadar Hospital: कचरे के बीच होता है मरीजों का इलाज, नगर परिषद की लापरवाही के कारण संक्रमण का खतरा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 6:13 AM IST

हाजीपुर सदर अस्पताल का हाल बेहाल
हाजीपुर सदर अस्पताल का हाल बेहाल

बिहार के वैशाली नगर परिषद की लापरवाही के कारण सदर अस्पताल में कचरे का अंबार लगा है. इस कारण मरीज के साथ परिजन और अस्पताल के कर्मियों को भी परेशानी होती है. इस मेडिकल कचरे के कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

हाजीपुर सदर अस्पताल

वैशालीः बिहार के वैशाली में हाजीपुर सदर अस्पताल का हाल बेहाल है. यहां कचरे के ढेर पर मरीजों का इलाज किया जाता है. नगर परिषद की लापरवाही के कारण अस्पताल आए मरीज और उनके परिजनों को परेशानी होती है. यह कचरा ऐसा-वैसा नहीं बल्कि मेडिकल कचरा है, जिससे कई तरह के रोग फैलने का खतरा बना रहता है.

यह भी पढ़ेंः Vaishali News: मिनटों में खराब हो गई फॉगिंग मशीन..हाजीपुर सदर अस्पताल की व्यवस्था पर लोगों ने लगाए ठहाके

हाजीपुर सदर अस्पताल में कचरे का ढेरः यह तस्वीर सदर अस्पताल के दूसरे गेट की है. यहां से ज्यादातर ओपीडी, जच्चा बच्चा वार्ड, एनआईसीयू, पोस्टमार्टम घर व रोगी कल्याण समिति आदि में लोगों का आना-जाना रहता है. ज्यादातर इसी रास्ते से एंबुलेंस मरीज को लेकर गुजरती है, लेकिन यहां कचरे का इतना अंबार लगा है कि बगैर नाक बंद किए आना-जाना बेहद मुश्किल है. रास्ते से आने-जाने वाले लोगों में महिला, बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं. सभी का यही कहना है की मजबूरी है तो क्या करें?

हाजीपुर सदर अस्पताल का शिशु वार्ड
हाजीपुर सदर अस्पताल का शिशु वार्ड

बीमार होने का खतराः सदर अस्पताल प्रशासन फिजूल की दलील दे रहे हैं. सिर्फ आने-जाने वाले ही नहीं इस रास्ते पर उन लोगों को बैठकर इंतजार करना पड़ता है, जो पोस्टमार्टम कराने के लिए शव लेकर आते हैं. बिदुपुर थाने से पोस्टमार्टम कराने शव लेकर पहुंचे चौकीदार मोहम्मद शमद ने बताया कि इतना कचरा कभी भी नहीं देखे थे. आज बहुत ज्यादा कचरा है, इससे दिक्कत तो हो रही है. बीमार भी हो सकते हैं.

''शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए आए हैं. डॉक्टर साहब बोले हैं कि 2:00 बजे के बाद आएंगे. बदबू में बैठे हुए हैं क्या करेंगे? बीमार होने का खतरा है " - मोहम्मद शमद, चौकीदार बिदुपुर थाना

नांक बंद कर आना-जाना करते लोगः अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस लौट रहे किशोर नीतीश कुमार ने बताया कि कचरा बहुत गंध देता है. सदर अस्पताल में ड्यूटी करने वाली प्रिया का कहना है कि इस कचरे के कारण आने जाने में परेशानी होती है. हम लोग नाक बंद कर आते-जाते हैं. लोगों की परेशानी के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

"बहुत ज्यादा बदबू दे रहा है. यहां पर बहुत ज्यादा गंदगी है, जिससे परेशानी तो होगी ही. नाक बंद कर आना-जाना करते हैं. मजबूरी में यहां रहना होता है." - प्रिया, हॉस्पिटल स्टाफ

हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर में रोगी कल्यान समिति कार्यालय
हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर में रोगी कल्यान समिति कार्यालय

नगर परिषद पर मनमानी का आरोप: इन सबके बीच सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन प्रसाद की दलील है कि हम लोग स्टोर करने के लिए इसी जगह का उपयोग करते हैं. उन्होंने नगर परिषद पर मनमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद कर्मी गाड़ी अंदर नहीं लाता है. जिस कारण वहीं पर कचरा रखना होता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर परिषद को लिखा भी गया है, लेकिन समाधान नहीं हुआ है.

"हम लोग वहीं पर कटरा डंप कराते हैं, क्योंकि नगर परिषद कर्मी गाड़ी अंदर नहीं लाता है. नगर परिषद वाले को क्या परेशानी है गाड़ी को अंदर लाने में समझ नहीं आता है. इसके लिए लिखित शिकायत की गई. विभाग को कहा गया है कि कर्मी गाड़ी अंदर लाएं." - डॉ. श्याम नंदन प्रशाद, सिविल सर्जन वैशाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.