नुपूर शर्मा के समर्थन में उतरे 'हिन्दू पुत्र' संगठन के कार्यकर्ता, मस्जिद चौक पर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:54 PM IST

हाजीपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में प्रदर्शन करते हिंदू पुत्र कार्यकर्ता

हाजीपुर (Protest In Hajipur) में नूपुर शर्मा के समर्थन में भारी संख्या में हिंदू पुत्र कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने शहर के मस्जिद चौक पर स्थित मां दूर्गा के मंदिर में आरती की. प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. डीएम और एसपी खुद मौके पर मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली (हाजीपुर): भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा विवादित बयान दिए जाने के बाद से देश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, कई जगहों पर नूपुर शर्मा के समर्थन में भी प्रदर्शन हो रहा है. कई जगहों पर उनके समर्थन में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने लगे हैं. मंगलवार को हाजीपुर में हिंदु पुत्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने नूपुर शर्मा के समर्थन में जमकर प्रदर्शन (Protest in support of Nupur Sharma) किया.

ये भी पढ़ें-नूपुर शर्मा के बयान पर हुई हिंसा पर बोले नीतीश- 'कुछ लोग जान बूझकर झगड़ा करना चाहते हैं'

नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरा हिंदु पुत्र संगठन: शहर के मस्जिद चौक स्थित दुर्गा मंदिर में हिंदू पुत्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने मां दूर्गा की आरती की और मस्जिद चौक पर जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने 'नूपुर शर्मा संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे भी लगाये. साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद, लव जिहाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. मस्जिद चौक पर स्थित हनुमान दुर्गा मंदिर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई और हालात नियंत्रित रहे इसके लिए डीएम और एसपी खुद मौके पर पहुंच गए.

मां दूर्गा की आरती कर किया प्रदर्शन: शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मस्जिद चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन हो. हिंदू पुत्र संगठन के संस्थापक राजीव ब्रह्मऋषि ने कहा कि बाढ़ में बहकर कोई पाकिस्तान नहीं गया था. धर्म के नाम पर पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था. ऐसे में जो लोग पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, वह पाकिस्तान चले जाएं. उन्होंने आगे कहा कि नूपुर शर्मा ने जो भी कहा है. वह सही कहा है. उनको शक्ति मिले इसके लिए वे लोग मां दुर्गा की आरती किए हैं.

"नूपुर शर्मा ने जो भी कहा है वह सही कहा है. उनको शक्ति मिले इसके लिए हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और मां दुर्गा के मंदिर में आरती करने का काम किए हैं." - राजीव ब्रह्मऋषि, संस्थापक, हिंदू पुत्र संगठन

ये भी पढ़ें-बिहार: गोपालगंज में नूपुर शर्मा के समर्थन का लगा पोस्टर, पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.