ETV Bharat / state

वैशाली एक्सप्रेस आग हादसे में झुलसे 8 यात्री इलाज के बाद पहुंचे घर, कुल 19 यात्री हुए थे जख्मी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 4:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Fire In Vaishali Express: दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली ट्रेन में 16 नवंबर को आग लग गई थी. इस दौरान ट्रेन में मौजूद सीवान के आठ यात्री जख्मी हो गए थे. जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सिवान पहुंचा दिया गया है. बता दें कि दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस के एसी कोच में अचानक आग लग गई थी. इस हादसे में 19 यात्री घायल हो गए थे.

सिवान: यूपी के इटावा स्थित मैनपुरी अंडरब्रिज के पास 16 नवंबर को दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस की छह एसी कोच में आग लग गई थी. इस घटना से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर तो काबू पा लिया. लेकिन तब तक 19 यात्री घायल हो गए थे. इसमें बिहार के अलग-अलग जिले के कई लोग शामिल थे. जिसमें से सिवान के 8 यात्री जख्मी हो गए थे. ऐसे में सभी को गुरुवार रात सिवान पहुंचा दिया गया. वहीं, गुरुवार रात ट्रेन 8 घंटे लेट सीवान जक्शन पहुंची तो पीड़ितों ने आक्रोश जताया.

घायल यात्रियों की सूची: बता दें कि रेलवे ने इस हादसे में जख्मी यात्रियों की पहचान कर ली है. जहां रेल प्रशासन द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, सिवान जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी मुन्ना कुमार (25 वर्ष), दीपक कुमार (18 वर्ष), चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के धूपनाथ गांव निवासी संदीप कुमार (19 वर्ष), कचनार गांव निवासी मनीष ठाकुर (23 वर्ष), वैशाली जिले के महिसोर गांव निवासी रामनाथ राम (39 साल), मधुबनी निवासी छोटू कुमार (21 वर्ष), सहरसा के बढ़नी गांव निवासी मनीष कुमार और समस्तीपुर के अनुधर जार गांव निवासी जगविंदर की पत्नी सविता देवी (36 वर्ष) शामिल है.

सिवान के 8 यात्री शामिल: वहीं ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि उनके अलावा सिवान जिले के चैनपुर के मोहित कुमार, हरिहर छपरा कचनार गांव निवासी दुष्यंत कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद, बड़हरिया थाना क्षेत्र निवासी विवेक, गोपालगंज जिले के अच्छे गांव की पुत्री धनपति, रतनलाल महतो का पुत्र अच्छेलाल, सहरसा बख्तियारपुर निवासी राम राय का पुत्र गोविंद कुमार, सहरसा निवासी विजेंद्र दास का पुत्र गुलशन कुमार तथा मधेपुरा निवासी कमालुद्दीन का पुत्र असरुद्दीन के रूप में हुई है. जख्मी यात्रियों के परिजनों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. रेल प्रशासन ने देवरिया जंक्शन का 8303098950, छपरा जंक्शन का 9335941359, सिवान जंक्शन का 9026624251 एवं वाराणसी कंट्रोल का 9794843966 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

कैसे लगी आग: बता दें कि नई दिल्ली से सहरसा आ रही 12554 वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में बुधवार की देर रात यूपी के इटावा स्टेशन के पास स्लीपर बोगी S6 में आग लग गई, जिसमें कुल 19 रेल यात्री जख्मी हो गए. जख्मी रेल यात्रियों में आठ रेल यात्री सिवान जिले के बताए जा रहे हैं, जो छठ त्योहार मनाने घर आ रहे थे. हालांकि रेल प्रशासन ने आठ रेल यात्रियों के मामूली रूप से जख्मी होने की बात कही है.

ऐसे घटी घटना: घटना के संबंध में बताया जा रहा कि नई दिल्ली से सहरसा को जाने वाली 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री रात्रि लगभग 12:45 बजे अपनी बर्थ पर सो रहे थे. इसी दौरान इटावा स्टेशन के पहले मैनपुरी अंडरब्रिज के पास स्लीपर कोच S6 के बाथरूम से आग लग गई और पूरा कंपार्टमेंट धुआं से भर गया. इसकी जानकारी होते ही पूरी ट्रेन में भगदड़ मच गई. ट्रेन रोक दी गई और आगनिश्मन को तुरंत सूचना देकर उठाया गया. वहीं, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बाद में अधिकारियों ने कोच को खाली करा. साथ ही यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कराकर ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन पहुंचाया. स्लीपर कोच एस 06 के बाथरूम में आग किस प्रकार लगी इस संबंध में ना तो रेल अधिकारी कुछ बता पा रहे हैं और ना हीं ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्री.

इसे भी पढ़े- 24 घंटे में दूसरी घटनाः दरभंगा के बाद वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्री घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.