ETV Bharat / state

वैशाली में 42 घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 2:28 PM IST

बिहार के वैशाली में आगजनी की घटना (Arson in vaishali) में 42 घर जलकर राख हो गए हैं. घटना में लाखो रुपये की संपत्ति सहित नगद रुपये भी जलकर खाख हो गए हैं. लोगों के पास खाने-पीने का एक दाना तक नहीं बचा और कड़ाके की ठंढी में कपड़े तक जल गए. वहीं घरों में सोए लोग बाल-बाल बचे गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में 42 घरों में लगी आग
वैशाली में 42 घरों में लगी आग

वैशाली: घटना वैशाली के राघोपुर दियारा क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में आग(Fire in Rustampur village) लगने से 42 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. घरों में रखा लाखों रुपये का सामान सहित नगद रुपये भी जल गए. देर रात लगी आग में लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. बता जा रहा कि रुस्तमपुर गांव में वीरेंद्र दास के घर से रात के करीब 1:00 बजे आग की लपटें उठी. उस समय पूरे ग्रामीण सोए हुए थे. आग की तपिश से ग्रामीणों की नींद खुली तो सभी घर से आनन-फानन में बाहर निकल कर अपनी जान बचाने में लग गए. इसी बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

पढ़ें-वैशाली: शॉर्ट सर्किट के कारण मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलाकर राख

अलाव से आग लगने की आशंका: आसपास के लोग भी जमा हुए और आग को नियंत्रित करने में लग गए. तत्काल रुस्तमपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अहले सुबह तक अथक प्रयास के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका, लेकिन इस बीच 42 घरों के तमाम सामान जलकर राख हो गए. जिसमें खाने-पीने के सामान से लेकर कड़कती ठंड में पहनने वाले गर्म कपड़े भी शामिल है. आग लगने के कारणों का स्पष्ट तौर से पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि घर में रखे गए बर्तन में अलाव की चिंगारी से आग लगी होगी.

सुबह तक आग पर पाया गया काबू: इस विषय में स्थानीय विजय दास की पत्नी गुलजारी देवी ने बताया कि आग वीरेंद्र दास के घर से आग उठी है और 42 घर जल गए हैं. उसमें अनाज, तोसक, तकिया, पलंग जितना भी सामान था सब जल गया है, एक चम्मच तक नहीं बचा है. बच्चों का कपड़ा ये सब भी जल गया है. हरिया बर्तन सब जल गया. रात को 1:00 बजे आग उठी थी. मेरे चार घर थे वह सब जल गए. वहीं इस विषय में रुस्तमपुर ओपी थाना अध्यक्ष शुभ नारायण यादव ने बताया कि रुस्तमपुर गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आग नियंत्रण करने में जुट गई थी. सुबह तक किसी तरह आग को नियंत्रित किया गया है इसमें कितने घर जले हैं और कितने रुपयों का नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है. वहीं आग लगने के कारणों का स्पष्ट तौर से पता नहीं चल सका है.

"आग वीरेंद्र दास के घर से उठी है जिसमें 42 घर जल गए हैं. उसमें अनाज, तोसक, तकिया, पलंग जितना भी सामान था सब जल गया है, एक चम्मच तक नहीं बचा है. बच्चों के कपड़े भी जल गए हैं, हरिया बर्तन सब जल गया. रात को 1:00 बजे आग उठी थी. मेरे चार घर थे वह सब जल गए."- गुलजारी देवी, पति विजय दास, पीड़िता


"रुस्तमपुर गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आग नियंत्रण करने में जुट गई थी. सुबह तक किसी तरह आग को नियंत्रित किया गया है इसमें कितने घर जले हैं और कितने रुपयों का नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है. वही आग लगने के कारणों का स्पष्ट तौर से पता नहीं चल सका है." - शुभ नारायण यादव, रुस्तमपुर ओपी अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.