ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, दो बाइक समेत कई सामान जलकर राख

बिहार के हाजीपुर में एक घर में आग (Fire At House In vaishali) लगने से दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गए. आगलगी की ये घटना गैस सिलेंडर लीकेज होने से घटी है.

गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग
गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 1:02 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित एक घर में गैस सिलेंडर फटने से आग (Fire At House Due To Cylinder Leakage In Hajipur) लग गई. जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सूचना के बाद समय पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की टीम ने आग को नियंत्रित कर लिया, लेकिन इससे पहले दो लोग आग की चपेट में आने से आंशिक रूप से घायल हो गए. आगलगी की इस घटना में घर में रखे कई कीमती सामान जल कर बर्बाद हो गए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद

खाना बनाने के दौरान हुई घटनाः घर के मालिक कृष्ण कुमार चौधरी ने बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लग गई. आग लगने के बाद घर के लोग काफी भयभीत हो गए. तब कृष्ण कुमार ने आग लगे सिलेंडर को आंगन में फेंक दिया. जहां देर तक सिलेंडर जलता रहा. जलता हुआ सिलेंडर उठाकर फेंकने के कारण कृष्ण कुमार चौधरी का एक हाथ जल गया, वहीं घर के एक अन्य सदस्य भी घायल हो गए.

लाखों के सामान की क्षतिः इस घटना में घर में रखे लाखों के समान की क्षति हुई है. सिलेंडर में लगी आग फैलने से पास में रखी 1 बाइक, 1 स्कूटी और 1 टीवी सहित अन्य सामान जल गए. मौके पर पहुंची एक दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग को नियंत्रित किया.

"घर ने खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेंडर के रेगुलेटर में आग पकड़ लिया था. जिसे मैंने उठा कर आंगन में फेंक दिया था. देर तक सिलेंडर में आग पकड़े हुए था. नुकसान का आकलन करके बाद ही में कुछ बता पाऊंगा"- कृष्ण कुमार चौधरी, गृह स्वामी

वैशालीः बिहार के वैशाली में नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित एक घर में गैस सिलेंडर फटने से आग (Fire At House Due To Cylinder Leakage In Hajipur) लग गई. जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सूचना के बाद समय पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की टीम ने आग को नियंत्रित कर लिया, लेकिन इससे पहले दो लोग आग की चपेट में आने से आंशिक रूप से घायल हो गए. आगलगी की इस घटना में घर में रखे कई कीमती सामान जल कर बर्बाद हो गए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद

खाना बनाने के दौरान हुई घटनाः घर के मालिक कृष्ण कुमार चौधरी ने बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लग गई. आग लगने के बाद घर के लोग काफी भयभीत हो गए. तब कृष्ण कुमार ने आग लगे सिलेंडर को आंगन में फेंक दिया. जहां देर तक सिलेंडर जलता रहा. जलता हुआ सिलेंडर उठाकर फेंकने के कारण कृष्ण कुमार चौधरी का एक हाथ जल गया, वहीं घर के एक अन्य सदस्य भी घायल हो गए.

लाखों के सामान की क्षतिः इस घटना में घर में रखे लाखों के समान की क्षति हुई है. सिलेंडर में लगी आग फैलने से पास में रखी 1 बाइक, 1 स्कूटी और 1 टीवी सहित अन्य सामान जल गए. मौके पर पहुंची एक दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग को नियंत्रित किया.

"घर ने खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेंडर के रेगुलेटर में आग पकड़ लिया था. जिसे मैंने उठा कर आंगन में फेंक दिया था. देर तक सिलेंडर में आग पकड़े हुए था. नुकसान का आकलन करके बाद ही में कुछ बता पाऊंगा"- कृष्ण कुमार चौधरी, गृह स्वामी

Last Updated : Oct 5, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.