वैशाली में 24 घंटे के अंदर 16 शराब तस्करों समेत 102 पियक्कड़ गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:12 PM IST

मद्य निषेध थाना

वैशाली में उत्पाद विभाग (Excise Department Vaishali) ने 24 घंटे में 102 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, हजारों लीटर देशी शराब और उसका कच्चा माल नस्ट किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सफल बनाने के लिए वैशाली उत्पाद विभाग ने जिले के चप्पे-चप्पे में छापेमारी कर मध निषेध से जुड़े 102 लोगों को गिरफ्तार किया (Excise department arrested 102 people in Vaishali) है. जिनमें 86 शराब के नशे में चूर और 16 शराब तस्कर शामिल है. इसके साथ ही इन इलाकें के कई जगहों पर हजारों लीटर तैयार देसी शराब और देसी शराब बनाने के लिए रखा गया कच्चे सामान को भी नस्ट करने का काम उत्पाद विभाग की ओर से किया गया है.

ये भी पढ़ें- Video.. शराबबंदी वाले बिहार में नशेड़ी का हंगामा तो देखिए.. बार बार ले रहा था तेजस्वी का नाम

शराब मामले में 102 लोग गिरफ्तार: पकड़े गए 102 आरोपियों की गिरफ्तारी वैशाली जिले के महुआ, पातेपुर, सदर थाना क्षेत्र, गोरौल थाना क्षेत्र, गंगाब्रिज थाना क्षेत्र, सदर थाना क्षेत्र, भगवानपुर प्रखंड, चेहरा कला, नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के अलावे दियारे इलाके में लिटियाही, दीवानटोंक, सुकुमार पुर आदि जगहों से की गई है. उत्पात विभाग और पुलिस संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ उत्पाद छापेमारी कर शराब पीने वाले और शराब बेचने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की है.

कार्रवाई में कई अधिकारी हुए शामिल: पूरे कार्रवाई में 52 उत्पाद विभाग और पुलिस के अधिकारी सहित अन्य कर्मी शामिल थे. जिसमें महिला अधिकारी और कर्मियों को भी मिशन में शामिल किया गया था. उत्पाद विभाग कई जिले के कई अन्य जगहों को भी चिन्हित कर छापेमारी की तैयारी में जुटा हुआ है.

कई लीटर शराब किया गया नष्ट: इस विषय मे फोन लाइन पर उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि पूरे जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा व्यापक कार्रवाई लगातार की जा रही है. जिसके तहत 24 घंटों में 102 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेजा गया है. वहीं हजारों लीटर देसी शराब और देसी शराब बनाने वाले कच्चे सामान को नस्ट करने का काम भी उत्पाद विभाग की ओर से किया गया है. साथ ही उत्पाद विभाग रणनीति बनाकर शराब माफिया और शराब पीने वालों पर कार्रवाई करने की योजना बना रही है. लगातार उत्पाद विभाग की ओर से इस तरह की कार्रवाई की जाएगी.

"उत्पाद विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया था जिसमें 52 के करीब उत्पाद विभाग व पुलिस के कर्मी शामिल थे और 24 घंटे के भीतर 102 लोगों को मध निषेध के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग ने जिले के महुआ, पातेपुर, सदर, गोरौल, गंगा ब्रिज, सदर थाना, दियारा इलाको में लिटीयाही, दिवानटोप, सुकुमारपुर, भगवानपुर, चेहराकला, नगर थाना के गांधी चौक, 86 पीने वाला और 16 बेचने वाले है. गिरफ्तार किए गए सभी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. वही उत्पाद विभाग चिन्हित इलाकों में लगातार छापेमारी की योजना बना रही है."- विजय शेखर दुबे, उत्पाद अधीक्षक

ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने लिए पानी की तरह बहाया जा रहा पैसा, पढ़ें कैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.