ETV Bharat / state

वैशाली के भ्रष्ट दारोगा के ठिकानों पर छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा, कई बंडल कागजात ले गई EOU

author img

By

Published : Feb 27, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 10:37 PM IST

वैशाली के भ्रष्ट दारोगा के ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी खत्म (EOU Raid At Vaishali SHO Sanjay Kumar Residence Ends) हो गई है. इस दौरान दारोगा के पास अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है. वैशाली के ठिकाने से ईओयू की टीम कागजात के कई बंडल अपने साथ ले गई है. पढ़ें पूरी खबर...

EOU Raid
EOU Raid

पटनाः शराब माफियाओं से सांठगांठ कर अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार (Vaishali SHO Sanjay Kumar) के ठिकाने पर चल रही EOU की छापेमारी खत्म हो गई है. करीब साढ़े 6 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान टीम ने वैशाली स्थित कार्यालय से कागजातों के दो बड़े बंडल सरकारी कार्यालय से अपने साथ ले गई है. उनकी जांच-पड़ताल की जा रही है. वहीं, नगद, आभूषण, पत्नी के नाम पर संपत्ति (EOU Raid In Patna And Aurangabad) का भी पता चला है.

इसे भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामले में वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार के ठिकानों पर EOU का छापा

टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी संजय वर्मा ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार किया है. हालांकि, उन्होंने इतना जरुर बताया कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच करने के लिए टीम पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामले में बाजपट्टी BDO संजीत कुमार के कई ठिकानों पर छापा, EOU की बड़ी कार्रवाई

पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत अभिमन्यु नगर के कश्यप ग्रीन सिटी स्थित फ्लैट और औरंगाबाद के रफीगंज थाना अंतर्गत पैतृक आवास की तलाशी ली गई. इसके अलावा वैशाली थाना स्थित कार्यालय और आवास की भी तलाशी ली गई. इसमें संजय कुमार के पास आय से 81 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है.

थानाध्यक्ष के साथ उनकी पत्नी के बैंक खातों में भी बड़ी राशि के लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं. ईओयू अधिकारियों के अनुसार, संजय कुमार का आचरण और कार्य काफी भ्रष्ट और संदिग्ध रहा है. वह विलासितापूर्ण जीवनयापन करते हैं. थानाध्यक्ष ने अपनी पत्नी के नाम से 36 लाख 34 हजार रुपये में रूपसपुर स्थित कश्यप ग्रीन सिटी में फ्लैट नंबर 701 की खरीद की. इसके स्टांप शुल्क के रूप में दो लाख 33 हजार 500 रुपये तथा रजिस्ट्री शुल्क के रूप में 70 हजार 800 रुपये खर्च किए गए.

संजय कुमार के पास कुल अनुमानित 84 लाख की संपत्ति पाई गई है. साथ ही 13 लाख रुपये के एक चारपहिया स्कॉर्पियो वाहन भी खरीदने की बात सामने आई है. इनकी परिसम्पत्तियों एवं अन्य खर्च के आधार पर इनकी आय से अधिक 68 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पाई गई है, जो 81.05 फीसदी है. बता दें कि थानाध्यक्ष के पटना स्थित आवास से दो लाख दस हजार रुपये नकद, करीब 10 लाख रूपये से अधिक के गहने और kia कम्पनी के चार पहिया वाहन के मालिकाना होने के कागजात मिले हैं.

इसे भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामले में बाजपट्टी BDO संजीत कुमार के कई ठिकानों पर छापा, EOU की बड़ी कार्रवाई

इसके अलावा पति-पत्नी के नाम से भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक में तीन खाता है, जिसमें काफी मात्रा में नगद राशि जमा कराई गई है। पैसे का इलेक्ट्रानिक मोड से ट्रांसफर भी हुआ है. बैंक के साथ अन्य वित्तीय संस्थानों में भी अपने और पत्नी के नाम से काफी राशि के निवेश किए जाने की जानकारी जांच टीम को मिली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



Last Updated :Feb 27, 2022, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.