ETV Bharat / state

Diwali 2023 : सोनपुर के नमामि गंगे घाट पर जलाए गए सवा लाख दीये, दीपोत्सव के साथ छोटी दिवाली मनाई गई

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 11:04 PM IST

सोनपुर घाट पर दीपोत्सव
सोनपुर घाट पर दीपोत्सव

सोनपुर के नमामि गंगे घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सारण के सांसद के दौरान राजीव प्रताप रूढ़ी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी पहुंचे हुए थे. यहां सवा लाख दिया जलाकर नमामि गंगे घाट पर छोटी दिवाली मनाई गई. पढ़ें पूरी खबर..

सोनपुर घाट पर दीपोत्सव

वैशाली : बिहार के सोनपुर में नारायणी तट स्थित नमामि गंगे घाट पर सवा लाख दीया जलाकर धूमधाम से छोटी दिवाली मनाई गई. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी भी मौजूद थे. यहां दोनों ने गंडक नदी में नौकाविहार भी किया. वहीं सरण एमपी व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी को माइक खराब होने की वजह से बीच कार्यक्रम में गुस्सा भी आ गया.

दीपोत्सव में जलाए गए सवा लाख दीये : सोनपुर के नमामि गंगे घाट पर छोटी दीपावली के अवसर पर सवा लाख से अधिक दिया जलाने का कार्यक्रम था. हजारों की संख्या में सोनपुर सहित अन्य जगहों से आए लोग मौजूद थे. बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी इस दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्राट चौधरी के साथ राजीव प्रताप रूढ़ी भी शामिल हुए थे. राजीव प्रताप रूढ़ी के गुस्से के कारण तय कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए खलल जरूर पड़ी.

दूसरी माइक से आवाज आने के कारण थोड़ा गुस्सा हुए रूडी: दीपोत्सव के कार्यक्रम के दौरान राजीव प्रताप रूढ़ि माइक पर अपने विचारों को साझा करने लगे. इसी बीच एक अन्य माइक से भी आवाज आने लगी, जिसे उन्होंने रोकने को कहा. कुछ देर बाद फिर से दूसरी माइक से आवाज आने लगी, जिसको फिर रोका गया. इस तरह दो बार खलल पढ़ने से राजीव प्रताप रूडी थोरे नाराज दिखे. हालांकि बाद में फिर सवा लाख दीप चलकर छोटी दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव धूमधाम से मनाई गई.

नौका विहार करते सम्राट चौधरी व राजीव प्रताप रूडी
नौका विहार करते सम्राट चौधरी व राजीव प्रताप रूडी

कार्यक्रम में बाबा हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सुशील शास्त्री के अलावा विजय सिंह व निर्भय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया. सोनपुर के स्थानीय लोगों के अलावा और दूर दराज के सभी लोग दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. हजारों की संख्या में घाट पर पहुंचे लोगों में से ज्यादातर महिलाओं और बच्चों ने दिया जलाकर खुशियां मनाई.

नौका विहार से घाट के विहंगम दृश्य का उठाया लुत्फ : दीपोत्सव के खास अवसर पर दर्जन भर से ज्यादा नाविक समूहों ने मनमोहक तरीके से नाव का परिचालन किया. वहीं एसडीआरएफ की मौजूदगी में सम्राट चौधरी व राजीव प्रताप रूडी आदि लोगों ने गंडक नदी में नौका विहार का भरपूर लुत्फ उठाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी नाव से गंडक नदी में खूब सैर की. दरअसल नमामि गंगे घाट किनारे सवा लाख दिया जलाया गया था और नाव से सैर के दौरान घाट पर काफी विहंगम दृश्य नजर आ रहा था.

ये भी पढ़ें : Diwali 2023 : 7.51 लाख दीप जलाकर मुंगेर में मना बिहार का सबसे बड़ा दीपोत्सव, मंत्रोच्चार के साथ की गई गंगा महा-आरती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.