ETV Bharat / state

वैशाली: हाजीपुर में दुकानदार को गोली मारकर लूट, घायल ने एक अपराधी को दबोचा

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 3:00 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 3:13 AM IST

परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम वह दुकान पर बैठे थे. तभी दो बाइकों से आए चार बदमाश दुकान में घुसकर लूटपाट करने लगे. उन्होंने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने कमर से पिस्टल निकालकर उन्हें गोली मार दी.

Vaishali
हाजीपुर में दुकानदार को गोली मारकर लूट

वैशाली: हाजीपुर में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार शाम अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र केहाजीपुर-लालगंज मार्ग पर स्थित लिच्छवी गैस एजेंसी के पास एक थोक दुकानदार को लूटपाट के दौरान गोली मार दी.

वहीं, घायल दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को दबोच लिया. जिसके बाद वहां जुटी भीड़ ने अपराधी की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, घायल को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.

Vaishali
जानकारी देते प्रभारी थानाध्यक्ष

लूट का विरोध करने पर मारी गोली
हथसारगंज निवासी श्याम बाबू साह लिच्छवी गैस एजेंसी के पास वैष्णवी जनरल स्टोर के नाम से दुकान चलाते हैं. परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम वह दुकान पर बैठे थे. तभी दो बाइकों से आए चार बदमाश दुकान में घुसकर लूटपाट करने लगे. उन्होंने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने कमर से पिस्टल निकालकर उन्हें गोली मार दी.

हाजीपुर में दुकानदार को गोली मारकर लूट, घायल ने एक अपराधी को दबोचा

घायल ने अपराधी को दबोचा
गोली लगने के बाद भी घायल दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को दबोच लिया. जबकि उसके बांकी साथी पैसे लूटकर भागने में कामयाब रहे. वहीं, गोली की आवाज सुन वहां जुटे इलाकाई लोगों ने पकड़े गए अपराधी को जमकर पीटा. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने इलाकाई लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि अपराधी की पहचान गांधी चौक निवासी रंजीत पासवान के रूप में की गई है. अपराधी के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. वह कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था.

Vaishali
जानकारी देते परिजन
Intro:हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दुकानदार को पटना भेजा गया।


Body:दरअसल हाजीपुर के हथसारगंज में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में आए अपराधियों ने वैष्णवी जेनरल स्टोर दुकान में हथियार के बल पर लूट पाट करना शुरू कर दिया वही लूटपाट के दौरान विरोध करने पर दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली से घायल दुकानदार को आनन फानन में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहाँ गंभीर स्थिति में घायल श्यामबाबू साह को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने गोली मार कर भाग रहे एक अपराधी को मौके से पकड़ लिया जिसके बाद भीड़ ने पकड़े गए अपराधी की जमकर धुनाई कर दी ग्रामीणों की पिटाई से बुरी तरह घायल अपराधी को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया जिसके बाद उसे भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया वही अपराधी के पास से पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है  




Conclusion:
वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है

बाइट  -- राकेश कुमार घायल दुकानदार का परिजन

बाइट --- परशुराम सिंह -- प्रभारी थानाध्यक्ष नगर थाना

Last Updated : Dec 15, 2019, 3:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.