ETV Bharat / state

वैशाली: अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 8:34 AM IST

युवक अपनी गाड़ी से हाजीपुर से घर लौट रहा था. तभी हाजीपुर-लालगंज रोड पर चन्द्रलाय के पास अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गये.

अपराधियों ने युवक को मारी गोली

वैशाली: जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के लालगंज रोड का है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक कार सवार युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

कार चला रहे युवक की गोली मारकर हत्या

घटना कर देर शाम की है. बताया जाता है कि युवक अपनी गाड़ी से हाजीपुर से घर लौट रहा था तभी हाजीपुर- लालगंज रोड पर चन्द्रलाय के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. खून से लथपथ कार में पड़े युवक को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस युवक को सदर अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि जिस कार में युवक की गोली मारकर हत्या की गई उस कार का नबंर नहीं है. कार के अंदर से खोखा बरामद किया गया है. युवक की पहचान करताहा के रहने वाले राकेश कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:वैशाली जिला के सदर थाना क्षेत्र के लालगंज रोड में चंद्रालय के पास अपराधियों ने कार सवार एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी घटना का पता चलते हैं इलाके में सनसनी फैल। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर छानबीन में जुट गई है।


Body:दरअसल युवक देर शाम अकेले कार चला कर हाजीपुर से घर लौट रहा था कि हाजीपुर लालगंज रोड में चन्द्रलाय के पास अपराधियों ने गोली मार कर फरार हो गया। खून से लथपथ कार में परे युवक को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिस कार में युवक की  गोली मारकर हत्या की गई  वह बिना नंबर वाली नई कार है  कार के अंदर  खोखा  पड़ा हुआ देखा गया युवक की पहचान करताहा के रहने वाले राकेश कुमार के रूप में हुई है जो मोबाइल दुकानदार था। घटना की सूचना युवक के घर मे मिलते ही कोहराम मच गया।घर वालो की रो रो कर बुरा हाल है।


Conclusion:बहरहाल वैशाली पुलिस कुछ भी स्पष्ट नही बात रही है हलाकि मामले की छानबीन में जुटी है और पुलिस का कहना है यह जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

बाईट -- बैधनाथ झा - घटना स्थल के पास का स्थानीय

बाईट -- इंद्रदेव यादव -- एएसआई -- सदर थाना


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.