ETV Bharat / state

Vaishali Crime News: हनुमान जी का लॉकेट खरीदने के बहाने उड़ाये तीन सोने की चेन, VIDEO वायरल

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 4:34 PM IST

ज्वेलरी दुकान से तीन सोने की चेन लेकर भागे
ज्वेलरी दुकान से तीन सोने की चेन लेकर भागे

वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी को दिन दहाड़े चकमा देकर बाइक सवार दो लोगों ने सोने की तीन चेन लेकर भाग गए. स्वर्ण व्यवसायी पुलिस से न्याय की गुहार लगई है. स्वर्ण व्यवसाई को चुना लगाने का वीडियो सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर

ज्वेलरी दुकान से तीन सोने की चेन लेकर भागे

वैशाली: बिहार के वैशाली में इन दिनों एक चोर गिरोह सक्रिय है. जहां एक स्वर्ण व्यावसायी से हनुमान जी का लॉकेट खरीदा और चकमा देकर तीन सोने की चेन पर हाथ साफ कर फरार हो गया. यह मामला जिले के महनार से आया है. जहां गंगा रोड में बड़ी दुर्गा मंदिर के पास स्थित कंचन आभूषण दुकान में घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: Watch Video: लूटने आए अपराधी से भिड़ गए गल्ला व्यवसायी, पुलिस ने एक दो दबोचा

ज्वेलरी दुकान से तीन सोने की चेन लेकर भागे: ग्राहक बनकर आए दो चोरों ने सोने की चेन खरीदने का झांसा देकर पॉलिथीन में रखे तीन सोने का चेन लेकर फरार हो गया, लेकिन चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. दुकान संचालक पुरुषोत्तम चौधरी दुकान पर नहीं थे. उनके पिताजी दुकान का संचालन कर रहे थे. इसी बीच दो बदमाश आये और तीन सोने के चेन लेकर चंपत हो गये. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

दो दिनों के बाद चोरी का चल पता: दुकानदार को इसकी भनक कुछ दिनों बाद पता चला. दुकानदार सामान मिलने लगा तब पता चला 3 सोने का चयन गायब है. इसके बाद सीसीटीवी वीडियो खंगाला गया तो मामला स्पष्ट हुआ. वहीं दुकानदार पुरुषोत्तम चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति हनुमान जी का लॉकेट पसंद किया. उस व्यक्ति ने उसका पुर्जा बनवाया. उसका पैसा पेमेंट कर दिया. उसके बाद वह एक चेन लेने के लिए मेरे पिताजी को बोला. मेरे पिताजी चेन निकाल रहे थे. तभी हाथ से लपक लिया चेन का एक पैकेट अपने हाथ में छुपा कर अपने दूसरे साथी के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गया.

"दो बदमाशों ने हनुमान जी का लॉकेट खरीदने के बहने तीन सोने की चेन लेकर फरार हो गये. चोरी की घटना दो दिन बाद पता चला. जब हमलोग सामान मिला रहे थे. सीसीटीवी को खंगाला तो तीन सोने की चेन गायब मिले. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं आयी है." - पुरुषोत्तम चौधरी, स्वर्ण व्यवसाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.