ETV Bharat / state

वैशाली में बोले सीएम नीतीश, अगले साल तक बनकर तैयार होगा बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 6:43 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से वैशाली पहुंचकर निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत कई जन प्रतिनिधि और जिला पदाधिकारी समेत जिले के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया
सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया

वैशाली: 72 एकड़ में बनने वाले नीतीश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय 320 करोड़ की लागत से 22 महीने में बनाने का लक्ष्य है. जिसे देखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली पहुंचे और बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम ने वैशाली के ऐतिहासिक स्थलों का भी अवलोकन किया.

अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

'भगवान बुद्ध के जितने भी अस्थि कलश मिले हैं, उसमें वैशाली में मिला अस्थि कलश सबसे प्रामाणिक है. संग्रहालय के बन जाने के बाद यहां सबसे अधिक बौद्ध भिक्षु आएंगे. बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

बुद्ध सम्यक संग्रहालय का किया निरीक्षण
बुद्ध सम्यक संग्रहालय का किया निरीक्षण

सीएम नीतीश कुमार ने की समीक्षा
सीएम नीतीश कुमार ने प्रस्तावित बुद्ध सम्यक संग्रहालय के कार्य की प्रगति और वैशाली में विकास को लेकर चल रही योजनाओं की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल के अंत तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा.

निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार
निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार

अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री ने अफसरों को लगातार माॅनिटरिंग कर काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कहा कि ऐतिहासिक वैशाली के विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण

सड़क मार्ग से वैशाली पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सड़क मार्ग से वैशाली पहुंचने पर प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय और स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद रहे. वैशाली में सुरक्षाबलों ने मुख्‍यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

Last Updated :Dec 15, 2020, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.