मिड-डे-मीलः खराब खाना मिलने से फूटा बच्चों का गुस्सा, अभिभावकों ने स्कूल में जड़ा ताला

author img

By

Published : Aug 4, 2019, 5:08 PM IST

वैशाली के सारण जिले के सोनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील के तहत छात्र - छात्राओं को निर्धारित मेनू के अनुसार खाना नहीं मिला हंगामा किया. गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया.

वैशाली: प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी शिक्षा के स्तर में कोई सुधार नहीं होता दिख रहा है. ताजा मामला सारण जिले के सोनपुर प्रखण्ड के फकड़ाबाद गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. यहां व्यवस्थापक की ओर से सैकड़ों छात्र-छात्राओं को खराब भोजन देने पर बच्चे नाराज हो गए. उन्होंने खाना छोड़ स्कूल में जमकर हो-हंगामा किया. इसके बाद बच्चों के गुस्साए अभिभावक ने स्कूल में ताला मारकर बची खुची कसर पूरी कर दी. तालाबंदी के कारण दो दिन से स्कूल में पढ़ाई ठप है.


मेनू के अनुसार नहीं मिला खाना
प्रखण्ड क्षेत्र से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस सरकारी स्कूल में पिछले कई दिनों से बनाये गए मेनू के तहत बच्चों को अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा था. संस्थान की ओर से मनमाने ढंग से खाना देने की वजह से बीते शुक्रवार सैकड़ों बच्चों ने खराब खाने से तौबा कर लिया और जमकर हंगामा किया. इसको लेकर अभिभावकों ने प्रिंसिपल से कई बार बात की, लेकिन स्कूल अपनी मनमानी करता रहा. मेनू के अनुसार अंडे की सब्जी देनी थी, लेकिन उसकी जगह खराब सब्जियां बच्चों को परोसी गईं. जिससे बच्चों का गुस्सा फूट पड़ा.

खराब खाना मिलने से छात्र-छात्राओं का फूटा गुस्सा


मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना इलाके में तेजी से आग की तरह फैल गई. जिसके बाद अभिभावकों ने नाराजगी में एक साथ मिलकर स्कूल में जाकर ताला बंद कर दिया. घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी ने बच्चों और उनके अभिभावकों को समझाने की कोशिश की. अनुमंडल के अधिकारी ने कहा कि जल्द ही वो इस मसले को लेकर प्रखण्ड के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से बात करने वाले हैं.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

प्रदेश में हर किसी रोज किसी न किसी एक सरकारी स्कूल में किसी समस्या को लेकर हंगामा बरप रहा हैं। इससे पढ़ाई का माहौल प्रभावित हो रहा हैं ।
इसकी बानगी दिखी प्रदेश के सारण जिले के सोनपुर प्रखण्ड क्षेत्र में स्थित फकराबाद गाव के एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ।यहा मिड-डे-मील के तहत यहा के छात्र एवं छात्राओं को निर्धारित मेनू के अनुसार अंडा नही मिला तो सैकड़ो छात्रों ने जम कर स्कूल में हंगामा किया साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्कूल में दो दिनों से ताला जड़ दिया हैं।


Body:प्रदेश सरकार की लाख कोशिश करने के बाद भी शिक्षा के स्तर में कोई सुधार नही होता दिखाई देता । ताजा मामला हैं सारण जिले के सोनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के फकराबाद गाव में स्थित एक सरकारी उत्क्रमित स्कूल में जहा व्यवस्थापक द्वारा यहा के सैकड़ो छात्र एवं छात्राओं को खराब भोजन सामग्री परोसी गई तो बच्चों को इतना नागवार लगा कि सभी ने खाना तक छोड़ दिया ।और स्कूल में जम कर हो-हंगामा किया ।बाकी सही क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों ने स्कूल में ताला मारकर बची खुची कार्य पूरी कर दी ।

प्रखण्ड क्षेत्र से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस सरकारी स्कूल में पिछले कई दिनों से बनाये गए मेनू के तहत यहा के सभी बच्चों को अच्छा खाना नही दिया जाता था ।संस्थान द्वारा मनमानी ढंग से बच्चों को खाना दिया जाता था ।इसको लेकर अभिवाहको द्वारा प्रिंसिपल को कई बार समझाया बुझाया था पर हम नही सुधरेंगे के तर्ज पर संस्थान के प्रमुख भी तय कर की थी कि वो अपने मनमानी करती रहेगी । पर कहते हैं कि एक दिन सब्र की बांध जरूर टूटता हैं बीते कल शुक्रवार को स्कूल द्वारा मेनू के अनुसार अंडे की सब्जी देने थे पर उसके जगह पर खराब सब्जियां बच्चों को परोसी गई । पहले से नाराज चल रहे बच्चों की गुस्सा सातवें आसमान पर था ।इस कार्य ने उनके गुस्सा को मानो और बढ़ा देने का कार्य किया हो ।और देखते ही देखते सैकड़ो बच्चों ने पहले खराब खाना को तौबा किया तत्पश्चात स्कूल में हो- हंगामा कर दिया । और यह घटना क्षेत्र में तेजी से आग की तरह फैल गई फिर क्या था अभिवाहको एक साथ मिलकर नाराजगी में स्कूल में जाकर ताला बंद कर दिया ।शुक्रवार और शनिवार दो रोज स्कूल बंद होने की खबर Etv भारत को लगीं तो उसने स्थानीय थाना से लेकर प्रखण्ड के शिक्षा पदाधिकारी से इस संबंध में पूछा तो यह मसला पूरा फैल गया ।घटना स्थल पर दोनों उपरोक्त अधिकारी पहुँचे और जनता उनके बच्चों से मिलकर समझा बुझा फिर स्कूल के प्रिंसिपल से बात किया तो उन्होंने इस स्कूल से ही हटने की बात की धमकी दी ।


Conclusion:बहरहाल, अनुमंडल के अधिकारी जल्द ही इस मसले को लेकर प्रखण्ड के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से बैठकर इस विषम परिस्थितियों से निपटने के लिये हल ढूढना चाहते हैं।

ओपन पीटीसी : संवाददाता , राजीव
VO:
क्लोज पीटीसी संवाददाता, राजीव , वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.