ETV Bharat / state

सोनपुर मेला में हाथ में खिलौना लिए फूट-फूट कर रो रहा था मासूम, महिला ने पहुंचाया थाना

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 10:17 PM IST

सोनपुर मेला में माता पिता से बिछड़ने के बाद हाथ में खिलौना लिए एक मासूम फूट फूट कर रो रहा था. उसे रोता देख एक महिला ने बच्चे को थाना (Child handed over to police in Sonpur ) पहुंचाया. महिला को यह डर था कि बच्चा कहीं गलत हाथों में ना पड़ जाए. पुलिस बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने की कवायद में जुटी.

फुट-फुट कर रो रहा था मासूम
फुट-फुट कर रो रहा था मासूम

वैशाली: बच्चे के हाथों में अगर उसका पसंदीदा नया खिलौना हो तो वह बेहद खुश होता है. लेकिन यह खुशी तब काफूर हो जाती है जब बच्चा भीड़ भाड़ में खुद को अकेला पाता है. सोनपुर मेला (Sonpur mela) में शुक्रवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने काे मिला. मगर एक महिला की समझदारी से बच्चा अब सुरक्षित है. महिला ने उस बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया. महिला ने बताया कि रोड पर बच्चा रो रहा था. उसने सोचा कि कोई उठाकर ले जाएगा तो बच्चे काे मुसीबत हो जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेला का रेल ग्राम हर तबके के लोगों को लुभा रहा, यहां मिल रही रेल से जुड़ी तमाम जानकारियां

सोनपुर मेला में बच्चा घरवालों से बिछुड़ा.

क्या है मामलाः माता-पिता से बिछड़ कर 4 वर्षीय सोनू मेले में भटक रहा था. काफी देर भटकने के बाद भी जब उसके माता-पिता नहीं मिले तो वह एक दुकान के पास फूट-फूट कर रोने लगा. वही पास से गुजर रही महिला मंजू देवी ने सोनू को रोते देखा. उससे बात की. उसे लेकर थाने पहुंची. जहां सोनू को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस सोनू को परिजनों से मिलवाने की कवायद शुरू की. महिला खुद अकेली थी, इसलिए उसने सोनू को लेकर थाना पहुंचना उचित समझा.

खिलौना खरीदने की जिदः सोनपुर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी बबलू दास अपने पूरे परिवार के साथ सोनपुर मेला घूमने आए थे. उनका 4 वर्षीय बच्चा खिलौना खरीदने की जिद करने लगा. उसे लेकर पैदल मेला घूमने लगे इसी दौरान भीड़ में बच्चा अपने माता-पिता से बिछड़ गया. वह चिड़िया बाजार जाने वाली सड़क किनारे फूट-फूट कर रोने लगा. उसे समझ में नहीं आ रहा था कि इतने लोगों में उसके माता-पिता उसे छोड़कर कहां चले गए हैं. रास्ते से सोनपुर थाना क्षेत्र के बंगला कॉलोनी निवासी मंजू देवी गुजर रही थी उनकी नजर रोते बिलखते हुए बच्चे पर पड़ी.

इसे भी पढ़ेंः अनामिका जैन को कविता पाठ करने से रोके जाने पर नित्यानंद राय ने सरकार को दी चेतावनी


"वहां रोड पर बच्चा बैठ कर रो रहा था तो हम सोचे कोई उठाकर ले जाएगा, इसीलिए हम बच्चा को यहां ले आए. यहां से अनाउंसमेंट होगा तो इसका गार्जियन इसको आकर ले जाएंगे. हमको इस बात का डर था कि बच्चा को कहीं कोई बहला-फुसलाकर ना ले जाए"-मंजू देवी, गोल बंगला कॉलनी, सोनपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.