वैशाली में बदमाश छीन रहा था महिला की चेन, ASI ने रोका तो स्नेचर ने मारा चाकू

author img

By

Published : May 8, 2022, 4:43 PM IST

ASI ने चेन स्नेचर को पकड़ा

वैशाली में अपराधी की चेन छीनने (Crime in Vaishali) की कोशिश पुलिस ने नकाम कर दी. महिला से गले की चेन छीन रहे बदमाश को एएसआई ने रोका तो बदमाश ने एएसआई को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. रामशीष चौक की घटना बताई जा रही है. घायल एएसआई का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: बिहार के वैशाली में चेन छीनने का मामला (Chain Snatching in Vaishali) सामने आया है. हाजीपुर में दिनदहाड़े एक महिला से चेन छीनने की अपराधियों ने कोशिश की. घटना की जानकारी होने पर बदमाश को पकड़ने गए एएसआई पर अपराधी ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एएसआई घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए हाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक की है. हालांकि इस दौरान एएसआई ने बहादुरी दिखाते हुए ना सिर्फ अपराधी को पकड़ लिया बल्कि महिला का चेन छीने जाने से भी बचा लिया.

ये भी पढ़ें- महिला की चेन छीनकर भाग रहा था... शोर मचते ही लोगों ने जमकर पीटा

महिला से चेन छीनने की कोशिश: बताया जा रहा है कि शहर के सबसे व्यस्त रामाशीष चौक पर दिनदहाड़े एक अपराधी महिला से चेन छीनने का प्रयास कर रहा था, जिसपर सदर थाना में तैनात जमादार अवधेश प्रसाद की नजर पड़ी, फिर क्या था जमादार ने अपराधी को पीछे से पकड़ लिया, जिसपर जमादार के चंगुल से छूटने के लिए अपराधी ने चाकू चला दिया जो जमादार के हाथ में लगी लेकिन जमादार ने अपराधी को नहीं छोड़ा. अपराधी शहर के ही हथसारगंज का रहनेवाला बताया जा रहा है जिससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद एएसआई की हर कोई तारीफ कर रहा है.

'पहले चाकू नहीं मारा है, पकड़ लिए हैं तब चाकू मारा है. चेन छीनने के लिए रेकी कर रहा था. महिला से चैन छीनने की कोशिश कर रहा था. चाकू दिखाकर महिला के डरा कर चेन छीनने के दौरान पकड़ लियाा था. पीछे से पकड़ लिए तो हम पर सीधा चाकू चला दिया. अकेले आदमी था वो लेकिन चेन नहीं छीन पाया है. उसको पकड़ लिए हैं. हथसारगंज का रहनेवाला अपराधी बताया जा रहा है. पकड़ने के दौरान वो चाकू चला दिया जिससे हाथ पर लग गया. रामाशीष चौक की घटना है.' - अवधेश प्रसाद, जमादार, सदर थाना

अपराधियों के हौसले बुलंद: गौरतलब है कि वैशाली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी रोजाना कहीं ना कही कोई ना कोई अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है. अपराधियों को पुलिस का कितना डर है उसका जीता जागता सबूत यह घटना है. जिस जगह पर या घटना घटी है. वहां, एक दर्जन के करीब पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं. बगल में ही शहर के ट्रैफिक इंचार्ज का ऑफिस मौजूद है. इसके वावजूद ये घटना घटी है. पुलिस अपराधी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.