ETV Bharat / state

वैशाली में शहीद दिवस के मौके पर निकाली गई बाइक रैली, लोगों ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 5:08 PM IST

वैशाली में शहीद दिवस पर बाइक रैली का आयोजन (Bike Rally Taken Out On Occasion Of Shaheed Diwas) किया गया. लोगों ने बाइक जुलूस निकालकर देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद किया. बाइक रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इससे पहले भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पढे़ं पूरी खबर..

वैशाली में शहीद दिवस पर बाइक रैली निकाली गई
वैशाली में शहीद दिवस पर बाइक रैली निकाली गई

वैशाली: पूरा देश आज भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की शहादत दिवस (Shaheed Diwas 2022) पर उन्हें नमन कर रहा है. देश के कोने-कोने में शहीद दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में विश्व की पहली गणतंत्र वैशाली की धरती पर भी भगत सिंह की शहादत पर उन्हें नमन किया गया. जिले के भगवानपुर इलाके के रतनपुरा गांव में बाइक रैली निकालकर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को लोगों ने याद किया.

ये भी पढे़ं-नवादा में शहादत दिवस पर याद किये गये शहीद-ए-आजम भगत सिंह

शहीद दिवस पर बाइक रैली का आयोजन: वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद की ओर से परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से शहीद दिवस मनाया. सबसे पहले वीर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया. उसके बाद शहादत दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस निकालकर क्रांतिकारी वीरों का नमन किया.

क्रांतिकारियों के बलिदान के बाद मिली आजादी: बाइक जुलूस के बाद परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने कहा कि क्रांतिकारी की धरती है. जिन्होंने अंग्रेजों को भगाया. वे उन्हीं की बदौलत आजाद हुए हैं. इन्हीं शहीदों के बल पर आज देश अंग्रेजों से मुक्त हुआ है. सभी लोग भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद कर रहे हैं. बाइक पर खड़े होकर शहादत दिवस मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शहीदों को नमन करने के लिए इस तरह की जुलूस निकाली गई है.

ये भी पढे़ं-शहीद दिवस : भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया जा रहा याद, बिहार में भी गूंजा इंकलाब

ये भी पढ़ें-शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.