ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 8:25 AM IST

पुलिस के मुताबिक डीजीपी के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट की गाड़ी थोड़ी आगे ही निकली थी कि इसी दौरान ओवरटेकिंग के चक्कर में बस वाले ने डीजीपी की गाड़ी में ठोकर मार दी.

DGP गुप्तेश्वर पांडेय

वैशाली: हाजीपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए हाजीपुर की ओर से आ रही एक बस ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी. घटना सदर थाना के महुआ रोड स्थित नैनहा के पास की है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बाल-बाल बच गए.

सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए बस ने मारी टक्कर
दरअसल वैशाली जिले के महुआ में व्यापारियों संग संवाद कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए हाजीपुर की ओर से आ रही एक बस डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की गाड़ी से सीधे टकरा गई. जिससे डीजीपी की गाड़ी और बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन राहत की बात ये रही कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को कोई नुकसान नहीं हुआ.

सड़क हादसे में बाल बाल बचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
पुलिस के मुताबिक डीजीपी के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट की गाड़ी थोड़ी आगे ही निकली थी कि इसी दौरान ओवरटेकिंग के चक्कर में बस वाले ने डीजीपी की गाड़ी में ठोकर मार दी. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया. वहीं, चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. डीजीपी के वाहन और बस की टक्कर की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ.

Intro:हाजीपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए हाजीपुर की ओर आ रही एक बस डीजीपी गुप्तेश्वर  पांडे की गाड़ी से सीधे टकरा गई घटना सदर थाना के महुआ रोड स्थित नैनहा के पास की है।


Body:दरअसल वैशाली जिला के महुआ में व्यापारियों संग संवाद कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए हाजीपुर की ओर आ रही एक बस डीजीपी गुप्तेश्वर  पांडे की गाड़ी से सीधे टकरा गई। डीजीपी की गाड़ी और बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन राहत की बात यह रही डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बाल बाल बच गए। पुलिस के मुताबिक डीजीपी के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट की गाड़ी थोड़े आगे निकली थी कि इसी दौरान ओवरटेकिंग करने के चक्कर में बस वाले ने डीजीपी की गाड़ी में ठोकर मार दी घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को जप्त कर लिया वहीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है डीजीपी की वाहन और बस की टक्कर सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा।


Conclusion:हलाकि इस मामले में पुलिस के कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ।
पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.