ETV Bharat / state

Vaishali News: कार के लिए सास-ससुर ने बहू को जिंदा जलाया, पति ने बचायी पत्नी की जान

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 9:01 AM IST

वैशाली में सास-ससुर ने बहू को जिंदा जलाया
वैशाली में सास-ससुर ने बहू को जिंदा जलाया

दहेज में चार चक्का वाहन के लिए वैशाली में सास-ससुर ने बहू को जिंदा जलाने की कोशिश की. हालांकि पत्नी की चीख सुनने के बाद पति ने किसी तरह से पत्नी की जान बचाई और इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: बिहार के वैशाली में विवाहिता की हत्या की कोशिश की गई. बली गांव थाना क्षेत्र के चंपापुर अग्रेल गांव में शादी के महज दो महीने बाद ही दहेज में चार चक्का वाहन की खातिर सास-ससुर ने बहू को जिंदा जलाने की कोशिश की. महिला की चीख-पुकार सुनकर पति दौड़ा-दौड़ा वहां आया और समय रहते उसे जलने से बचा लिया. महिला को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढे़ं: लखीसराय: पारिवारिक कलह के कारण महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

बहू को जिंदा जलाने की कोशिश: पीड़िता ने बताया कि हमारी शादी के बाद से ही ससूराल वाले लोग प्रताड़ित करते थे. हमारे सास-ससुर कहते थे कि शादी कर लिया और कुछ दिया नहीं. इस बार कहा कि अपने मायके से चार चक्का वाहन लाओ. जब हमने देने से मना किया. तब गुस्से में उनलोगों ने किरोसिन तेल छिड़क दिया. उसके बाद आग लगा दी. जब हम चिल्लाए उसके बाद बाहर से हमारे पति ने आवाज सुनी और आनन-फानन में आकर हमारे शरीर पर लगे आग को बुझाया. उसके बाद अस्पताल में इलाज के लिए जाया गया.

"2 दिसंबर 2022 को बच्ची की शादी चंपापुर अग्रेल में सतीश कुमार (पिता राम सोगारथ महतो) से किए थे. शादी में जो भी उपहार मांगा गया, सारे सामान देने के बावजूद भी यह दो-तीन दिनों से काफी टॉर्चर कर रहे थे. उसके बाद ही बच्ची को सुबह में खाना बनाने के लिए कहा गया. पति उस समय पुराने वाले घर पर था. इसी बीच सास-ससुरने केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दिया और वहां से भाग गए. जब चीखने की आवाज आई तब उसके पति ने उसकी जान बचाई. उसके बाद हम लोगों को फोन कर जानकारी दी. पहले इनलोगों का मोटरसाइकिल का डिमांड था. जिसके लिए पहले ही पैसा दे चुके थे. अब चार चक्का के लिए कह रहे थे" - दीनबंधु सिंह, पीड़ित के पिता

ससुर समेत दो लोग गिरफ्तार: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची महुआ पुलिस ने बयान के आधार पर छापेमारी करते हुए सास-ससुर को गिरफ्तार किया. साथ ही पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी दीनबंधु सिंह ने बलीगांव थाना क्षेत्र के चंपापुर अग्रेल निवासी राम सोगारथ महतो के बेटे सतीश कुमार के साथ अपनी बेटी की शादी 2 दिसंबर 2022 को किए थे. जबकि दहेज लोभी सास-ससुर ने चार चक्का गाड़ी के लिए दवाब बनाया. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई उसके बाद सास ससुर और अन्य लोगों ने मिलकर किरोसिल तेल छिड़क दिया और आग लगा दी. उसके बाद सभी लोग घर छोड़कर भाग निकले. घर में शोर शराबा की आवाज सुनकर आसपास से पति सतीश कुमार घर पहुंचा तब उसने देखा कि पत्नी के पूरे शरीर में आग लगी हुई है. उसने तुरंत आग को बुझाया और अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.

छानबीन में जुटीं एसडीपीओ: महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि दहेज उत्पीड़न में विवाहिता पूजा कुमारी को जलाने की सास-ससुर ने कोशिश की. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने ससुर और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता द्वारा दिए बयान के आधार पर सास-ससुर और अन्य पर केरोसिन तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास की गई. वहीं उसके पति द्वारा उसको बचाया गया है. मामले में सच्चाई क्या है, यह तो पुलिस अनुसंधान के बाद ही सामने आ सकेगा.

"जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक करीब दो महीने पहले युवती की शादी हुई थी. महुआ थाना में उनका फर्द बयान लिया गया है. उनका कहना है कि इनके ससूराल वाले दहेज प्रताड़ना के कारण इनको जलाने का प्रयास किए है. इसमें यह झुलस गई और इनके पति ने इनको बचाया है दोनों का इलाज चल रहा है. पति का कहना है कि पारिवारिक विवाद को लेकर उनके माता पिता और पत्नी के बीच में कहासुनी हुई थी. इसके बाद वह किचन में चली गई थी. वह खुद आग लगाई या घरवाले लगाएं. इसका पता नहीं चला लेकिन आवाज सुनकर जब घर पहुंचे तो वह झुलस रही थी. जबकि पुलिस इसकी अनुसंधान में जुटी है. लेकिन महिला ने एलिगेशन ससुराल वालों पर लगाया है कि दहेज प्रताड़ना के कारण ही जलाया गया है. इस पर अनुसंधान कर रहे हैं.आरोपी ससुर और मौसा ससुर दोनों को गिरफ्तार किया गया." - पूनम केसरी, एसडीपीओ, महुआ

Last Updated :Feb 23, 2023, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.