ETV Bharat / state

वैशाली में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 6:58 PM IST

वैशाली में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

वैशाली: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनायें सामने आती रहती है. ताजा मामला वैशाली के चकचमेली गांव का है. जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- आरा में हथियारबंद अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर

युवक को मारी गई गोली
दरअसल सदर थाना क्षेत्र के चकचमेली गांव में एक नवनिर्मित मकान में एक युवक का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद शव की पहचान 16 वर्षीय फहीम अहमद के रूप में हुई जो चकचमेली गांव का ही रहने वाला है और मंगलवार की देर रात से ही वह घर से लापता था. युवक की हत्या की सूचना परिजनों को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: लूट के बाद पेट्रोल पंप के मैनेजर को मार दी गोली

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों का कहना है कि देर रात किसी का फोन आने पर फहीम घर से निकला. इसके बाद उसका कुछ अता पता नहीं चल सका. वहीं, सुबह में घर के पास ही अर्ध नवनिर्मित घर में युवक का शव पाया गया. शव की स्थिति देखने से ऐसा लगता है कि अपराधियों ने युवक की पहले गला दबाकर हत्या की और बाद में गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही हत्या के कारणों के पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.