ETV Bharat / state

गिफ्ट पैक कराने के बहाने कॉस्मेटिक सेंटर में घुसे 5 अपराधी, फिर हथियार के दम पर लूटे 25 लाख

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:26 PM IST

वैशाली के हाजीपुर में गिफ्ट पैक कराने के बहाने कॉस्मेटिक सेंटर में घुसकर अपराधियों ने पांच लाख रुपये कैश सहित 20 लाख रूपये के गहने की लूट कर ली. पढ़ें पूरी खबर...

कॉस्मेटिक सेंटर से लूट
कॉस्मेटिक सेंटर से लूट

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को भी अपराधियों ने हाजीपुर शहर में सरेशाम एक कॉस्मेटिक, गिफ्ट दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने यहां से करीब 20 लाख रुपये के गहने और पांच लाख रुपये नकद लूट कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक को रोका, फिर लूट का विरोध करने पर सिर में मारी गोली

दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के बागमली इलाके में स्थित एक कॉस्मेटिक सेंटर में करीब 5 की संख्या में अपराधी गिफ्ट पैक कराने पहुंचे थे. वहां पहुंचने के बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान से गहने और रूपयों की चोरी कर ली. बता दें कि दुकान के ऊपर ही दुकानदार का घर भी है. बताया जाता है अपराधियों ने घर में भी घुसकर लूटपाट की है.

पीड़ित दुकान मालिक उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले दो हथियारबंद अपराधी अंदर घुसे. उसके बाद तीन और अपराधी आ धमके. उसके बाद सभी ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करना शुरू कर दिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने सीसीटीवी का हार्ड डिस्क निकालकर फरार हो गए. लूट की इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.