ETV Bharat / state

सुपौल में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 9:56 PM IST

सुपौल में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया (Theft in locked house in Supaul). चोरों ने किराना व्यवसायी के बंद घर में ताला तोड़कर नकदी, जेवरात सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल में चोरी
सुपौल में चोरी

सुपौल: बिहार के सुपौल में चोरी (Theft in Supaul) की वारदात से हड़कंप मच गया. जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर के सामने अवस्थित एक बड़े किराना व्यवसायी के बंद घर को शातिर चोरों ने निशाना बनाया. शहर के बीचोबीच हुए चोरी की वारदात से आक्रोशित व्यवसायियों ने चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटना स्थल के समीप मुख्य सड़क को जामकर विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- सुपौल: एक रात में दो घरों में चोरी, अष्टधातु से बनी दो मूर्ति भी गायब

घटना की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश और सदर एसडीएम मनीष कुमार ने आक्रोशित व्यवसायियों को शांत कराया. पुलिस ने शीघ्र ही चोरी का उद्भेदन करने का आश्वासन व्यवसायियों को दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी व्यवसायियों ने सड़क जाम हटाया. व्यवसायियों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यवसायी पूरे परिवार के साथ एक सप्ताह से पटना में इलाजरत हैं. व्यवसायी का घर एक सप्ताह से बंद था. देर रात बेखौफ चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ नकदी, जेवरात सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया.

वारदात की जानकारी लोगों को दोपहर में मिली. हालांकि, कितने की चोरी हुई है, इसका पता व्यवसायी के घर पहुंचने पर ही चल पायेगा. लेकिन, बताया जा रहा है कि चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. इस घटना के बाद व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.