ETV Bharat / state

सुपौल: चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी को दिया अंजाम

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 6:15 AM IST

पिछले दो महिनों से सदर थाना क्षेत्र चोरों के निशाने पर रहा है. यहां पुलिस की लापरवाही के कारण चोर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वहीं, चोरों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.

घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

सुपौल: जिले में चोरी की घटनाएं थमनें का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार देर रात चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के एक घर में लाखों की चोरी को अंजाम दिया. मेन गेट से घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने घर से 50 हजार नकदी समेत करीब 2 लाख कीमत के सोने और चांदी के जेवरात पार कर दिए. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Supaul
बिखरा पड़ा सामान

सो रहा था परिवार
पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि वह रात को परिवार समेत खाना खाकर सो गए थे. मंगलवार सुबह नींद खुलने पर कमरे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. कमरे के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. वहीं, अलमारी से पचास हजार नगद समेत दो लाख रूपए की कीमत के सोने और चांदी के जेवरात भी गायब थे. वहीं, पीड़ित ने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

चोरी की घटनाओं में हुआ इजाफा
बतादें कि पिछले दो महिनों से सदर थाना क्षेत्र चोरों के निशाने पर रहा है. यहां पुलिस की लापरवाही के कारण चोर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वहीं, चोरों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.

Intro:सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव में चोरों ने एक घर से लाखों की संपत्ति की चोरी कर पुलिस के लिये चुनौती खड़ी कर दी है. अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात परसरमा निवासी अभय कुमार सिंह के घर से 50 हजार नगद, दो लाख के करीब सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य बहुमूल्य सामानों की चोरी कर ली. Body:पीड़ित परिवार द्वारा इस बाबत सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. गृहस्वामी ने बताया कि सोमवार की रात वे व परिवार के अन्य सदस्य रात के लगभग 12 बजे खाना खाकर सो गये थे. मंगलवार के सुबह करीब 04 बजे जब उनकी नींद खुली तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया. उन्होंने मोबाइल से अपने साला उज्जवल उर्फ उदय को फोन कर जगाया. जो घर के दरबाजे पर सोया हुआ था. साला ने आंगन आकर बाहर से बंद गेट का हेंडल खोला. जिसके बाद वे घर से बाहर निकले तो देखा कि आंगन के पूरब-पश्चिम रूख के घर का दरवाजा भी खुला था. वहीं घर में सारा सामान बिखड़ा पड़ा था. घर के अंदर जाकर जायजा लिया तो ट्रंक में रखा चार भीआईपी गायब था. वहीं भीआईपी में रखे 50 हजार रूपये नगद एवं करीब 02 लाख रूपये मूल्य की सोने व चांदी के जेवरात की चोरी हो चुकी थी. खोजबीन के क्रम में घर के पश्चिम संजय सिंह के बगीचा में भीआईपी तोड़ा हुआ बिखड़ा पाया गया. जिसमें से सभी सामान गायब थे. गृहस्वामी ने चोरी की घटना में स्थानीय चोर की ही संलिप्तता की आशंका जाहिर की है.Conclusion: पुलिस द्वारा घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि जिले में चोरी की घटनाओं में इन दिनों व्यापक वृद्धि हुई है. खास कर सदर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने बीते करीब दो माह के अंदर कई बड़ी चोरी की घटना के अंजाम देकर पुलिस की चिंता बढ़ा दी है.

बाइट- गृह स्वामी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.