ETV Bharat / state

Supaul News: बकरी चराने गया था मुरली, तिलावे नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 7:13 PM IST

सुपौल में डूबने से किशोर की मौत
सुपौल में डूबने से किशोर की मौत

सुपौल में नदी में नहाने के दौरान एक 13 साल के किशोर की मौत हो गई. किशोर घर से बकरी चराने के लिए धार के किनारे गया हुआ था. वहीं नदी किनारे स्नान करने लगा. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगा.

सुपौल: बिहार के सुपौल में उस वक्त मातम पसर गया जबा एक 13 साल के किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना सदर थाना अंतर्गत लौकहा ओपी क्षेत्र के हरदी पश्चिम का है,जहां सोमवार को तिलावे नदी में स्नान करने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई.

पढ़ें- Purnea News: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 7 साल के मासूम की मौत, 5 वर्षों से जल जमाव का दर्द झेल रहे ग्रामीण

सुपौल में डूबने से किशोर की मौत: किशोर की डूबने की सूचना जैसे ही परिजनों को दी गई कि परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर लौकहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है. मृतक की पहचान हरदी पश्चिम पंचायत के ईटहरी वार्ड 13 निवासी बीरेंद्र पासवान के 13 वर्षीय पुत्र मुरली कुमार के रूप में हुई है.

नहाने के दौरान हादसा: जानकारी अनुसार मृतक के पिता मद्रास में मजदूरी करते हैं. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मुरली का बड़ा भाई दिव्यांग है. मृतक के बड़े चाचा रामचंद्र पासवान ने बताया कि घर से पूरब दिशा में 500 गज की दूरी पर तिलावे नदी बहती है, जहां सोमवार को मुरली कुमार घर से बकरी चराने के लिए धार के किनारे गया हुआ था. वहीं नदी किनारे स्नान करने लगा. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगा.

जब तक आसपास के लोग पहुंचे. तब तक वह डूब कर लापता हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे तक खोजबीन करने के बाद उसके शव को बरामद किया गया. लौकहा ओपी प्रभारी आलमगीर अंसारी ने बताया कि "शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.