सुपौल: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, हथियार के साथ संचालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 1:49 PM IST

पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़

सुपौल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में राघोपुर थाना पुलिस ( Raghopur Police ) ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में वर्षों से चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री (Mini Gun Factory in Supaul) का उद्भेदन किया है. इसके संचालक धरहरा धत्ता टोला वार्ड नंबर सात निवासी अशोक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- विश्वकर्मा पूजा मेले में पहुंचे बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो लोग घायल

पुलिस ने दो देसी कट्टा, 9 पीस 315 बोर के गोली का खोखा एवं हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाली औजार, पांच पीस लोहे का रेती, चार पीस लोहे का पाइप, दो पीस लोहे का छेनी, दो पीस हथौड़ी, पांच पीस लोहे की सरसी, एक पीस लोहे का चदरा काटने वाला कटर, एक लोहे का बैंग ड्रील मशीन आदि सामान के साथ गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें वीडियो

मामले की जानकारी देते हुए वीरपुर एसडीपीओ वीरपुर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के धरहरा गांव वार्ड नम्बर 7 में अशोक शर्मा नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार बनाने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- लोग कहते थे एक दिन जरूर कुछ बड़ा करेगा... हर्ष ने UPSC में लहराया परचम

'थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी के नेतृत्व में टीम बनाकर अशोक शर्मा के घर छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान उसके एक घर में चौकी पर बेड के नीचे से दो देसी कट्टा तथा 9 पीस 315 बोर का गोली का खोखा बरामद किया गया. वहीं, प्लास्टिक के बोरा में रखा हथियार बनाने वाले दर्जनों उपकरण भी बरामद किया गया.' : पंकज कुमार मिश्रा, एसडीपीओ

बताया जा रहा है कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपी अशोक शर्मा ने बताया कि यह सारा सामान हथियार बनाने में काम आता है. वह लगभग पांच वर्षों से हथियार बनाकर बेचने का काम करता है. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष रजनीश केसरी के अलावा प्रशिक्षु पुअनि बालेश्वर कुमार एवं अरुण कुमार, संजीत कुमार मरांडी सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें- CSP कर्मी से 220000 रुपए की लूट, हथियार का भय दिखाकर छीनी रकम

ये भी पढ़ें- सुपौल: 39 बूथों पर रात 8 बजे तक जारी रहा मतदान, बारिश थमने के बाद कतार में लगे थे लोग

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं-

Bihar police Helpline Number- 1860 345 6999

Police Help Line Toll Free No.- 1860-345-6999

Police Help Line Phone No.- 0612-2217900

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.