सुपौल: पुलिस की छापेमारी में हथियार समेत एक गिरफ्तार, वांछित हुआ फरार

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 9:39 AM IST

वांटेड अपराधी गिरफ्तार

सुपौल में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ एक व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक वांछित अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी के घर से एक देसी एकनाली बंदूक एवं 18 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में पुलिस ने छापेमारी (Police Raid) कर हथियार (Weapon) के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान एक वांटेड अपराधी (Wanted Criminal) पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी (Arrested Criminal) के घर से एक देसी एकनाली बंदूक एवं 18 कारतूस बरामद हुआ है. घटना को लेकर सुपौल नदी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- भारत-नेपाल बॉर्डर पर 5 लाख नेपाली रुपये और कुवैती दीनार के साथ युवक गिरफ्तार

दरअसल, नदी थाना पुलिस ने कोनी पंचगछिया गांव में छापेमारी कर आर्म्स के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति कोनी पंचगछिया वार्ड नंबर 14 निवासी गोना सादा बताया जाता है. एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि नदी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोना सादा घर में आर्म्स के साथ छिपा हुआ है.

सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी की. इसी क्रम में एक वांछित अभियुक्त भागने लगा. उसका पीछा सशस्त्र बल के सहयोग से किया गया. भागने के क्रम में अभियुक्त अपने हाथ में लिया हुआ देसी कट्टा फेंक कर भाग निकला. उसके बाद गोना के घर की तलाशी ली गई. घर से एक देसी एकनाली बंदूक एवं 18 जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें- CSP कर्मी से 220000 रुपए की लूट, हथियार का भय दिखाकर छीनी रकम

घटना को लेकर सुपौल नदी थाना में कांड संख्या 56/21 दर्ज किया गया है. छापामारी दल में थानाध्यक्ष रामानुज सिंह के साथ पुलिस बल चक्रधर साह, सुभाष ओझा, अखिलेश कुमार सिंह, मो. तौकीर आलम, विनय कुमार, मोनिका कुमारी, रामनारायण राम, सत्य नारायण यादव, रामानंद यादव, सत्य नारायण साह आदि शामिल थे.

ये भी पढ़ें- 37 लाख की ठगी करने वाले 2 ठग गिरफ्तार, पुरस्कार राशि के नाम पर बीमार बेटे के पिता को बनाया था शिका

ये भी पढ़ें- दरिंदों के कैद से भागी महिला ने बताया- 2 महीने तक किया 'गंदा काम', धर्म बदलने की कोशि

नोट- अगर आप कहीं पर क्राइम होता देख रहे हैं या होने की आशंका है तो आप 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सुचित कर सकते हैं

Last Updated :Sep 18, 2021, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.