ETV Bharat / state

Kodha gang in Supaul : दो बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ाये रुपये, महिलाएं भी शामिल

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 8:01 PM IST

सुपौल में कोढ़ा गैंग (Kodha gang in Supaul) सक्रिय है. बुधवार को दिनदहाड़े दो बाइक की डिक्की तोड़ कर उसमें रखे रुपये उड़ा लिये. दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई है. इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गयी है.

सुपौल में कोढ़ा गैंग सक्रिय
सुपौल में कोढ़ा गैंग सक्रिय

सुपौल में कोढ़ा गैंग सक्रिय

सुपौल: कोढ़ा गैंग में पुरुष ही नहीं महिलाएं भी डिक्की तोड़कर पैसे उड़ा रही है. बिहार के सुपौल जिले में एक ऐसी ही घटना सामने आयी है. कोढ़ा गैंग के बदमाशों ने बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में दो बाइक की डिक्की को तोड़ कर उसमें रखे रुपये उड़ा (Broke bike trunk and looted money in Supaul ) लिये. दोनों ही घटनाओं में पीड़ित बैंक से रुपये निकालकर जा रहा था. दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ेंः Supaul Firing: टेंट व्यवसायी को फोन कर मंदिर बुलाया, फिर मार दी गोली

"दो-दो बाइक की डिक्की तोड़कर चोरी हुई है. प्रथम दृष्टया कोढ़ा गैंग द्वारा ही घटना को अंजाम देने का अंदेशा लगाया जा रहा है. सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- हरेराम प्रसाद, एसआई, सदर थाना

महिलाओं ने तोड़ी डिक्की: पहली घटना सदर थाना के बैंक ऑफ इंडिया के पास घटी. पिपरा के बेलोखरा गांव के रहने वाले संजय ने बैंक से 37 हजार रुपये निकाल कर अपनी बाइक की डिक्की में रखा था. बैंक ऑफ इंडिया के पास बाइक लगाकर अपने दूसरे खाते का पासबुक लेने गया. इसके बाद वह युवक जैसे ही बैंक से बाहर निकला तो उसकी बाइक की डिक्की खुली थी. उसमें रखे रुपये गायब थे. जिसके बाद युवक ने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की. सीसीटीवी फुटेज में तीन महिलाओं द्वारा घटना को अंजाम देते हुए देखा गया. घटना की सूचना सदर थाना को दी गई.

एक हिरासत मेंः वहीं दूसरी घटना सदर थाना के गुदरी बाजार के पास हुई. बलहा गांव निवासी गौतम पासवान अपने ग्रामीण सुमीत अवस्थी के साथ मुख्य बाजार स्थित कैनरा बैंक से 85 हजार 500 रुपये निकाल कर अपने घर बलहा लौट रहे थे. गुदरी बाजार के पास सुमित अवस्थी का मकान बन रहा है. मकान का काम देखने के लिए बाइक को खड़ी कर गये थे. इतने में दो युवकों ने उसकी बाइक की डिक्की तोड़ कर रुपये उड़ा लिये. घटना के बाद सदर पुलिस ने एक महिला को शक के आधार पर हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.