ETV Bharat / state

उफनती कोसी: नेपाल के गृह राज्यमंत्री ने सुपौल में कोसी बराज का किया मुआयना, बोले- हम भी हैं चिंतित

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 11:50 PM IST

कोसी के बढ़ते जलस्तर को लेकर नेपाल भी चिंतित है. इसके चलते नेपाल के गृह राज्यमंत्री हितमत कार्की और भू संरक्षण मंत्री जगदीश कुसीएत ने इंडो-नेपाल बार्डर पर स्थित कोसी बराज के कंट्रोल रूम का जायजा लिया.

home-minister-of-nepal-inspected-kosi-baraj-at-indo-nepal-border

सुपौल: बिहार में जारी जल प्रलय के बीच कोसी का बढ़ता जलस्तर नेपाल के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. नेपाल के अधिकारियों से लेकर मंत्री तक कोसी बराज के डिस्चार्ज पर नजर बनाए हुए हैं. नेपाल के तराई इलाके में लगातार हो रही बारिश से कोसी का जलस्तर साढ़े तीन लाख के करीब पहुंच गया है.

डिस्चार्ज बढ़ने की खबर पर नेपाल के गृह राज्यमंत्री हितमत कार्की और भू संरक्षण मंत्री जगदीश कुसियत इंडो-नेपाल बार्डर पर स्थित कोसी बराज कंट्रोल रूम पहुंचे. उनके साथ नेपाल के दो जिले के डीएम, एसपी और कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. यहां उन्होंने कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर और कोसी बराज के 56 फाटकों के संचालन का जायजा लिया.

जानकारी देता नेपाल का प्रतिनिधि मंडल

कुशहा त्रासदी का किया जिक्र
गृह राज्य मंत्री ने बताया कि साल 2008 में आई कुशहा त्रासदी एक लाख 62 हजार क्यूसेक पर घटित हुई थी. अभी कोसी बराज का डिस्चार्ज 3 लाख 71 हजार 110 क्यूसेक के पार चला गया है. लिहाजा, नेपाल सरकार नदी के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है. जुलाई महीने में साढ़े तीन लाख के करीब पहुंचने से तटबंध के भीतर बसे लाखों की आबादी में त्राहिमाम मच गया है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इन चुनौतियों को कैसे स्वीकार करती है.

Intro:सुपौल: बिहार में जारी जल प्रलय के बीच कोसी का बढ़ता जल स्तर नेपाल के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. नेपाल के अधिकारी से लेकर मंत्री तक कोसी बराज के डिसचार्ज पर नजर बनाए हुए हैं. नेपाल के तराई इलाके में लागातार हो रही बारिश से कोसी का जल स्तर साढ़े तीन लाख के करीब पहुंच गया है.


Body:डिसचार्ज के बढ़ने की खबर पर नेपाल के गृह राज्य मंत्री हितमत कार्की और भू संरक्षण मंत्री जगदीश कुसीएत इंडो नेपाल बार्डर पर स्थित कोसी बराज कंट्रोल रूम पहुंचे उनके साथ नेपाल के दो जिले के डीएम, एसपी और कई वरीय अधिकारी पहुंचे. जहां उन्होंने ने कोसी नदी के बढ़ते जल स्तर और कोसी बराज के 56 फाटकों के संचालन का जायजा लिया. गृह राज्य मंत्री ने बताया कि साल 2008 में आई कुशहा त्रासदी एक लाख 62 हजार क्यूसेक पर घटित हुई थी. अभी कोसी बराज का डिसचार्ज 03 लाख के पार चला गया है. लिहाजा नेपाल सरकार नदी के जल स्तर पर नजर बनाए हुए है.


Conclusion:जुलाई माह में साढ़े तीन लाख के करीब पहुंचने से तटबंध के भीतर बसे लाखों की आबादी में त्राहिमाम मच गया है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इन चुनौती को कैसे स्वीकार करती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.