ETV Bharat / state

सुपौल: व्यवसायी के घर लूट की कोशिश नाकाम, पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 5:26 PM IST

criminals try to rob the businessman house in Supaul
criminals try to rob the businessman house in Supaul

8 से 10 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने करजाईन बाजार के एक व्यवसायी नेमचंद्र शारदा के घर लूट पाट की घटना को अंजाम देना चाहा. लेकिन उनके बेटे की वजह से सफल नहीं हो सका. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों और व्यवसायी संघ ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

सुपौल: जिले में इन दिनों अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई है. इन अपराधियों को पुलिस की जरा भी भय नहीं है. ताजा मामला जिले के करजाईन बाजार का है. यहां व्यवसायी नेमचंद्र शारदा के घर 8 से 10 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. लेकिन व्यवसायी के बेटे की वजह से सफल नहीं हो पाए.

व्यवसायी नेमचंद्र शारदा के बेटे गोविंद शारदा ने अपनी जान पर खेलते हुए डकैतों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. लेकिन लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोविंद को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया. जिसे परिजन इलाज के लिए सुपौल से बाहर ले गए.

criminals try to rob the businessman house in Supaul
जांच में जुटी पुलिस

शोर मचाने के बाद भागे बदमाश
बताया जाता है कि नकाबपोश अपराधी घर के सभी कमरों के दरवाजे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया. लेकिन गोविंद शारदा के कमरे में जाकर लूटपाट करने की सोची. वहीं, गोविंद शारदा ने दरवाजा नहीं खोला तो अपराधी दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे. इसका जब गोविंद ने विरोध किया तो अपराधियों ने लाठी डंडे और रॉड से उसे बुरी तरह से मारा. वहीं, शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों की आवाज सुनकर अपराधी फरार हो गए.

सड़क जाम कर प्रदर्शन
इस घटना से गुस्साए स्थानीय व्यवसायियों ने घटना स्थल के सामने ही एनएच 106 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान करजाईन पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे एएसपी रामानंद कौशल और सर्किल इंस्पेक्टर केबी सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया. वहीं, घटना के उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. हालांकि कोई खास सफलता नहीं मिली. बता दें कि 20 पहले भी नेमचंद्र शारदा के घर में चोरी हुई थी. जिसका आजतक उद्भेदन नहीं हो सका है.

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर एएसपी रामानंद कौशल ने कहा कि पुलिस गहन जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.