ETV Bharat / state

सिवान में चली अंधाधुंध गोलियां, एक की मौत....इलाके में अफरा तफरी

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 10:55 PM IST

सिवान में अंधाधुंध फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बेखौफ बदमाशों ने बीच बाजार में फायरिंग शुरू की दी. जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना में एक और युवक को गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या
सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या

सिवान: बिहार के सिवान जिले में बेखौफ बदमाश लगातार आपराधिक घटनाओं (Siwan Crime News) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव का है. जहां बाजार में घूम रहे दो युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक युवक की मौत (Youth Shot Dead In Siwan) गोली लगने से हो गयी. जबकि दूसरे युवक को जांघ में गोली लगी है. अचानक चली गोली से बाजार में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. जिसका फायदा उठकार बदमाश भी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: आरा में शिवसेना जिला अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, मौके से गोली और मैगजीन बरामद

बाजार से घर लौट रहे थे दोनों युवक : जानकारी के मुताबिक सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी उमा शंकर यादव के पुत्र राकेश यादव और उसका दोस्ता सोनू कुमार एकसाथ बाजार से घर लौट रहे थे. तभी सिमसिमिया जाने वाली मुख्य सड़क पर पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में एक गोली राकेश गर्दन में लगी तो वहीं सोनू को जांघ में गोली लगने से घायल हो गया. फायरिंग और शोर सुनकर आसपास के लोग भी भागने लगे. जिसका फायदा उठाकर बदमाश भी भीड़ में गायब हो गए.

घायल युवक अस्पताल में भर्ती: स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरो की टीम ने जांच के बाद राकेश यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं सोनू कुमार को प्राथमिक उपचार के सिवान सदर अस्पताल रेफर किया गया. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के अनुसार बदमाश मक्के के खेत में छिपकर बैठे थे. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.