ETV Bharat / state

सिवान में युवक बाइक से कर रहा था शराब की डिलीवरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 8:44 AM IST

सिवान में शराब तस्करों (Liquor Smugglers in Siwan) पर पुलिस की लगातार नजर बनी हुई है. जिले में रोज सख्ती से जांच हो रही है. पुलिस ने शराब की डिलीवरी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में शराब तस्कर गिरफ्तार
सिवान में शराब तस्कर गिरफ्तार

सिवान: बिहार के सिवान में शराब बंदी (Liquor ban in Siwan) के बावजूद इसकी तस्करी जारी है. पुलिस भी जिले में सख्ती से जांच कर इन पर नकेल कस रही है. मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेक पोस्ट से जांच के दौरान पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय गिरफ्तार किया है. जवानों ने वाहन जांच के क्रम में सीमावर्ती क्षेत्र उत्तरप्रदेश की ओर से एक युवक को बाइक से बैग में छिपाकर शराब लाते हुए पकड़ा है.


पढ़ें-जरा आप भी देख लीजिए किस तरह ड्राई स्टेट बिहार में शराब की लूट मची है

कौन-कौन सा ब्रांड हुआ बरामद: मैरवा पुलिस के जवानों ने बाइक सवार युवक को चेकपोस्ट पर रुकाकर जब तलाशी ली तो उसके बैग से शराब की कई बोतल और फ्रूटी बरामद की गई है. गिरफ्तार शराब तस्कर छपरा जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण रॉय का पुत्र विशाल कुमार यादव बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार युवक डिलीवरी का काम करता है. बता दें कि युवक के बैग से 15 पीस 180 एमएल का 8pm शराब और 8 पीस रॉयल स्टोग 375 एमएल शराब को फ्रूटी में बरामद किया गया है. शराब के साथ बाइक को जप्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवक पार्सल डिलीवरी का करता था काम: बता दें कि शराब के साथ पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह शराब के साथ पार्सल डिलेवरी बॉय का काम किया करता है. युवक सिवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़वा में रहकर यह काम करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी बाइक जप्त कर ली है और आगे की जांच में जुट गई है. वहीं गिरफ्तारी के बाद से शराब तस्करों और शराबियों में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें-शराब लेकर जा रहे तस्कर ने सिपाही को बाइक से मारी टक्कर, दोनों गम्भीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.