ETV Bharat / state

सिवान मर्डर केस में खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 9:47 PM IST

रेल पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी फैजल ने इस वारदात में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.

siwan
गिरफ्तार आपरोपी

सिवान: सिवान स्टेशन पर हुए एक युवक की हत्या का खुलासा रेल पुलिस ने कर लिया है. रेल पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी फैजल ने इस वारदात में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.

रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी अजहर उर्फ अज्जू को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि जिस हथियार से फैजल की हत्या की गई, उसे भी बरामद कर लिया गया है.

फैजल की पत्नी से आरोपी करता था बात
रेल एसपी अशोक कुमार ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. उन्होंने कहा कि फैजल की पत्नी और प्रेमी अज्जू एक-दूसरे से प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि वह सालों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. एसपी ने ये भी कहा कि जिस दिन फैजल की हत्या हुई, उस दिन आरोपी फैजल की पत्नी के साथ फोन पर बात कर रहा था.

सिवान से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- सीवान रेलवे जंक्शन पर दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, इलाके में खौफ

8 दिसंबर की है घटना
बता दें कि 8 दिसंबर को सिवान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बता दें कि ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है.

Intro:
ANCHOR- कहते हैं कि प्रेम और युद्ध में सब जायज होता है । प्रेम अंधा होता है और जिससे प्रेम हो जाता है उसे कुछ नहीं दिखता है। कुछ इसी कदर सिवान में भी प्रेमी और प्रेमिका का प्रेम सर चढ़कर बोला और उसका नतीजा खौफनाक मंजर में बदल गया । जी हां हम बात कर रहे हैं । सीवान की जहा 8 दिसंबर को सीवान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दिनदहाड़े रेल यात्री फैजल को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी । जिसके बाद रेल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पूरे मामले को सुलझा लीं। हत्यारा को रेल पुलीस ने गिरफ्तार कर लिया है। फैजल की हत्या में उसकी पत्नी की भी संलिप्तता है। बताया जाता है कि फैजल की पत्नी और अजहर उर्फ अज्जू में बरसों से प्रेम था शादी होने के बाद भी प्रेमी अजहर फैजल की पत्नी से मिलते रहता था । फैजल की पत्नी हमेशा अपने प्रेमी के पास जाने के लिए दबाव बनाती थी।लेकिन यह बातें फैजल को मंजूर नहीं थी ।अंत में अजहर और फैजल की पत्नी दोनों ने मिलकर साजिश रची और अपने ही सुहाग को अपने हाथों से मिटाने के लिए उतारू प्रेमिका ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करा दी। इस घटना के बाद से पूरे सिवान में सनसनी फैल गई जो जीवन भर साथ निभाने के लिए कसमें खाई थी फेरे लिए थी वही अपने हाथों से अपने पति के जिंदगी का सौदा कर डाला। रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि प्रेम प्रसंग में पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर फैजल की हत्या की है। हत्यारा अजहर उर्फ अज्जू दुलारे को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर से गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से युवक फैजल को मारने में जिस कट्टा का प्रयोग किया गया था उस हथियार को भी बरामद कर ली गई हैं।
रेल एसपी ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है फैजल की पत्नी और प्रेमी अज्जू की संपर्क वर्षो से है और शादी के बाद से भी इस औरत से यह बातचीत करता था ।जिस दिन फैजल की हत्या हुई है उस दिन भी प्रेमी अज्जू से मोबाइल फोन पर सम्पर्क में थी ।

गौरतलब है कि 8 दिसंबर को सिवान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था और पुलिस के लिए चुनौती थी फिलहाल इस हत्या के पूरे मामले को रेल पुलिस ने सुलझा ली है।

बाईट- one to one
अशोक कुमार सिंह, रेल एसपी मुजफ्फरपुर जोन
Body:With voConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.