ETV Bharat / state

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद को हथियार सप्लाई के आरोपी दानिश को रिमांड पर लेगी सिवान पुलिस

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 12:22 PM IST

आतंकी साठगांठ के आरोप के चलते जम्मू कश्मीर जेल में बंद दानिश खान को सिवान की बसन्तपुर पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लिए प्रशासन तैयारी में जुटा है. आरोपी दानिश बसंतपुर हत्याकांड में फरार चल रहा है.

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद को हथियार सप्लाई
आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद को हथियार सप्लाई

सिवान: बिहार के सिवान की बसन्तपुर पुलिस आतंकी दानिश को हत्या के एक मामले में रिमांड पर लेगी. दानिश खान को एनआईए (National Investigation Agency) की टीम ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया था. जेल में बंद दानिश पर जैश ए मोहम्मद आतंकी ग्रुप को हथियार सप्लाई करने के आरोप है. आपको बता दें की सिवान जिले के बसन्तपुर थाना निवासी दानिश खान पर जैश ए मुहम्मद (Jaish e Mohammed terrorist group) के इशारे पर काम करने का आरोप है. लश्कर-ए-मुस्तफा को हथियार सप्लाई करने के मामले में दानिश को NIA ने दबोचा था.

ये भी पढ़ें- बेतिया में फायरिंग, गोली लगने से वार्ड सदस्य सहित तीन लोग घायल

समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या का है आरोप: बसन्तपुर थाना क्षेत्र में हत्या मामले में भी पुलिस को दानिश की तलाश थी. दानिश खान पर बसन्तपुर में एक समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष (16 सितंबर) को गोली मारने का आरोप है. पुलिस को आरोपी दानिश लंबे समय से तलाश रही है. इधर गिरफ्तारी की सूचना के बाद बसन्तपुर थाने की पुलिस दानिश खान को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है.



जम्मू कश्मीर से NIA ने दानिश को किया था गिरफ्तार: गौरतलब है कि 2021 में सोना खान के बेटे फैसल खान एवं अफजल खान के बेटे दानिश खान के घर एनआईए की टीम और बसन्तपुर पुलिस एक साथ जाकर पूछताछ के लिए जम्मू कश्मीर बुलाया था. उसके तुरन्त बाद फैसल खान अपने वकील के साथ जम्मू कश्मीर पहुंच गया था. जिसके बाद पूछताछ के बाद वह घर वापस आ गया था. वहीं बाद में दानिश खान को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया था. तबसे बसन्तपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एनआईए के सम्पर्क में हैं और उसको रिमांड पर लेने को तैयारी में जुटे हैं.

''एनआईए के तरफ से बताया गया है कि जम्मू कश्मीर से कोर्ट के आदेश पर ही रिमांड पे ले जाना होगा उसकी तैयारी चल रही है. दानिश पर समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या का भी आरोप है ''- मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, बसन्तपुर

Last Updated :Oct 13, 2022, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.