ETV Bharat / state

Siwan News: पूर्व JDU विधायक श्याम बहादुर के आवास पर छापा, ये है वजह

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 10:59 PM IST

बड़हरिया विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम बहादुर से के यहां पुलिस ने छापेमारी की है. बताया जाता है कि पुलिस को पूर्व विधायक के यहां शराब होने की सूचना मिली थी. इस छापेमारी के बाद तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. पढ़ें, पूरी खबर.

पूर्व जदयू विधायक
पूर्व जदयू विधायक

सिवानः बिहार के सिवान जिले के बड़हरिया के पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी वे नर्तकियों के साथ डांस करने को लेकर सुर्खियों बटोरते हैं तो कभी हथियारों की पूजा करने के तरीके को लेकर. रविवार को पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह एक बार फिर चर्चा में रहे. मिल रही जानकारी के अनुसार बड़हरिया के पूर्व विधायक के यहां पुलिस ने छापेमारी की (Raid on house of Former JDU MLA for liquor) है.

इसे भी पढ़ेंः JDU Former MLA Video Viral: 'केहुओ के नियत बिगड़ जाला हो..' कुर्ता उठाकर खूब नाचे श्याम बहादुर सिंह

शराब की खोज में पहुंची थी पुलिसः मिली जानकारी के अनुसार बड़हरिया के पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के यहां पुलिस ने शराब की खोज में छापेमारी की है. सारण डीआईजी कार्यालय के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में यह छापेमारी की गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम जब छापेमारी करने गई थी उस समय पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह घर पर मौजूद नहीं थे. छापेमारी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिलने की बात कही जा रही है. छापेमारी की टीम में जीबी नगर तरवारा थाना भी मौजूद थी.

चर्चाओं का बाजार गर्मः बड़हरिया विधानसभा के पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के यहां छापेमारी की चर्चा इलाके के चौक चौराहे पर हो रही है. मिल रही सूचनाओं के मुताबिक डीआईजी को सूचना मिली थी पूर्व विधायक के यहां शराब है. इस बाबत आधिकारिक रूप से पुलिस कुछ भी नहीं कह रही है. ना ही पूर्व विधायक से बात हो पायी है. जानकारी हो कि श्याम बहादुर सिंह को नीतीश कुमार के काफी करीबी बताया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.