ETV Bharat / state

Siwan Triple Murder Case: फरार आरोपी जिम्मी के घर की कुर्की का आदेश, पुलिस ने चस्पा किया पोस्टर

author img

By

Published : May 15, 2023, 11:08 PM IST

सिवान में ट्रिपल हत्याकांड के आरोपी के घर कुर्की का इश्तेहार चश्पा
सिवान में ट्रिपल हत्याकांड के आरोपी के घर कुर्की का इश्तेहार चश्पा

सिवान में ट्रिपल मर्डर केस मामले में फरार आरोपी जिम्मी के घर पुलिस ने कुर्की का आदेश चस्पा किया है. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र स्थित आरोपी जिम्मी के घर पर कुर्की के आदेश को चिपका दिया है.

सिवान: बिहार के सिवान में ट्रिपल हत्याकांड (Siwan Triple Murder Case) मामले में एक अभियुक्त के घर पुलिस ने कुर्की का इश्तेहार चस्पा किया. मामला नगर थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि कुछ माह पहले तीन युवकों विशाल सिंह, अंशु सिंह और परमिंदर यादव का अपहरण कर हत्या कर दिया गया था. इस हत्याकांड का आरोप खान ब्रदर्स के बड़े भाई अयूब खान और अन्य पर लगा था. जिसके बाद पुलिस ने अयूब खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसमें शुक्ला टोली निवासी जिम्मी का भी नाम है, जो पुलिस की पकड़ से बचता रहा है. सोमवार को कोर्ट के आदेश पर जिम्मी के घर नगर थाना की पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में तिहरे हत्याकांड को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन, एसएसपी को अभियुक्त बनाने की मांग

क्या है पूरा मामला: आपको बता दें कि सीवान में ट्रिपल हत्या कांड काफी चर्चा में रहा है. जिसमें विशाल सिंह, अंशु सिंह और परमेन्द्र यादव का पहले अपहरण किया गया. फिर तीनों व्यक्तियों को गायब कर कुछ दिन बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद परिजनों ने अपहरण कर हत्या का आरोप सिवान के चर्चित खान ब्रदर्स के बड़े भाई अयूब खान पर लगाया था और कार्यवाही की मांग की थी.

कुर्की का पोस्टर किया चश्पा: पुलिस ने इस पूरे मामले में तीनों व्यक्तियों के एक साथी जिसका नाम संदीप कुमार था, उसको गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने पुलिस को बताया कि ये तीनों अयूब खान के लिए ही काम करते थे और बाद में ये तीनों गायब कर दिए गए और आजतक इन तीनों के शव का भी पता नहीं चला. संदीप के बयान पर पुलिस ने अयूब खान समेत कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज किया था. जिसमें पुलिस को घटना की जगह से हत्या में इस्तेमाल की गई ब्लैक स्कोर्पियो मिला था. पुलिस इस मामले में जांच तेज कर दी है और फरार अपराधियों के को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट के आदेश के बाद उसके घर पर कुर्की का पोस्टर चस्पा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.