ETV Bharat / state

सीवान:आर्केस्ट्रा संचालक के बेटे की हत्या, नर्तकी को अगवा करने की कोशिश

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 9:50 AM IST

siwan
बेटे की हत्या

सिवान में अपराधियों ने नर्तकी के अपहरण का विरोध करने पर 2 लोगों को गोली मार दी. जिसमें संचालक के बेटे ही मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

सिवान: बिहार में अपराधी बैखौफ हो गए हैं. आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है. जहां कुछ अपराधी एक बारात में नर्तकी की अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आर्केस्ट्रा संचालक के बेटे उनका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी. जिसमें दो लोगों को गोली लग गई. गोली लगने से संचालक के बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

अपराधियों ने चलाई अंधाधुंध गोली
बताया जाता है कि जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बीरबहादुर राम के घर बारात आई थी. जिसमें आर्केस्ट्रा का भी प्रोग्राम रखा गया था. आर्केस्ट्रा के दौरान कई अपराधी आए और नर्तकी का बंदूक के नोंक पर अपहरण करने लगे. जब आर्केस्ट्रा के साथ आए लोगों ने विरोध किया तो अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चला दी. जिसमें आर्केस्ट्रा संचालक के बेटे राजा सिंह को 2 गोली लगी, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई. जबकि प्रवीण सिंह को 3 गोली लगी है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'आर्केष्ट्रा में अवैध हथियार पर रोक नहीं लगा तो घटनाएं होती रहेंगी'
सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही आर्केस्ट्रा में नर्तियों का पिस्टल के साथ डांस करते वीडियो वायरल हुआ था. अगर ऐसे ही अवैध हथियार आर्केष्ट्रा में दिखाने पर रोक नहीं लगी और कार्रवाई नहीं हुई तो घटनाएं होती रहेंगी.

Last Updated :Mar 9, 2020, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.