ETV Bharat / state

सांसद ओम प्रकाश यादव को सिर कलम करने की मिली धमकी

author img

By

Published : Apr 17, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 9:30 PM IST

सांसद ओम प्रकाश यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद सांसद ओमप्रकाश ने इसकी शिकायत महादेवा ओपी में दर्ज कराई है.

सांसद ओम प्रकाश यादव

सिवान: यहां के सांसद ओम प्रकाश यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. ओमप्रकाश के अनुसाकर बुधवार सुबह उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने उन्हें कहा कि सरेआम उनका सिर कलम कर दिया जाएगा.

मामला कराया दर्ज
इसे गंभीरता से लेते हुए सांसद ने यहां के महादेवा ओपी में मामला दर्ज कराया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद के रूप किए गए कार्यों से मेरे विरोधियों में बेचैनी है. इसलिए वो मेरे खिलाफ इस तरह के घटिया हथकंडा अपना रहे हैं.

सांसद ओम प्रकाश यादव

धमकियों से डरने वाला नहीं
उन्होंने कहा कि वे इन धमकियों से डरने वालों में से नहीं हैं. कोई भी अपराधी ऐसे धमकियों से उनके मोनोबल को नहीं तोड़ सकता. हालांकि इसे बाद ओम प्रकाश नामांकन सभा में भाग लेने के लिए छपरा रवाना हो गये.

इससे पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है की सांसद ओमप्रकाश को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिली है. सांसद ओमप्रकाश ने 2014 के चुनाव में हिना साहाब को हरा कर सिवान में भाजपा का परचम लहराया था. इस बार यह सीट जदयू के खाते में जाने के कारण ओम प्रकाश को बेटिकट होना पड़ा है.

Intro:सिवान सांसद को मिली धमकी।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।सिवान के वर्तमान सांसद ओम प्रकाश को जान से मा रने की धमकी मिली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद ओम प्रकाश को आज सुब ह उनके मोबाईल पर एक अज्ञात नंबर से किसी व्यक्ति के द्वारा सांसद के मोबाईल फोन पर धमकी भरा फ़ोन आया की आपका सर कलम कर दिया जायेगा ।


Body:सांसद ने इस धमकी को गभीरता से लेते हुये सिवान के महादेवा ओपी मे मामला दर्ज कराया है।उसके बाद सांसद नामाकन सभा मे भाग लेने छ्परा रवाना हो गये ।छ्पर मे मीडिया से बात करते हुये सांसद ने कहा की सिवान के वर्तमान सांसद के रुप मे मेरा कार्यकाल मे हुये कार्यो से विरोधियो मे बेचिनी है।इसलिये वे मेरे खिलाफ इस तरह के घटिया हथ क्न्दा का प्रयोग कर रहे हैं ।


Conclusion:वही सांसद ओमप्रकाश ने कहा की मै इन धमकियों से डरने वाला व्यक्ति नही हू ।गौरतलब है की सांसद ओमप्रकाश को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिली है।सांसद ओमप्रकाश ने 2014के चुनाव मे हिना साहाब को हरा कर सिवान मे भाजपा का परचम लहराया था।और इस बार यह सीट जद यू के खाते मे जाने के कारण ओम प्रकाश को बेटिकट होना पडा है। बाईट ओम प्रकाश वर्तमान सांसद सिवान
Last Updated :Apr 17, 2019, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.