ETV Bharat / state

सिवान: पटाखा के लिए पैसा नहीं मिला तो बच्चे ने खाया जहर

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 7:20 PM IST

सिवान में एक बच्चे ने पटाखा का पैसा नहीं मिलने पर जहर खाकर जान देने की कोशिश (Suicide Attempt In Siwan) की. वह अपने परिवार वालों से पटाखा खरीदने के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था. फिलहाल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर....

poison
poison

सिवान : बिहार के सिवान में एक बच्चे को पटाखा का पैसा नहीं मिला तो जहर खाकर जान देने की कोशिश की. (Boys Attempt Suicide For cracker) की. वह अपने परिवार वालों से पटाखा खरीदने के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था. ये मामला जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के डिसिया गांव की है. फिलहाल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें : रोहतास में दो बच्चों की मां ने जहर खाकर दी जान, पति बोला- पाटीदारों ने मार डाला

रात में बिगड़ने लगी बच्चे की तबीयत : बच्चे ने मंगलवार की रात पटाखे खरीदने के लिए घरवालों से पैसा की मांग की और पैसा नहीं मिलने पर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद घर वाले काफी घबरा गए, बच्चे जिद इतनी बड़ी थी की वह जहर खा लिया, बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उसे उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घरवालों को इसकी जानकारी रात को मिली, जब बच्चे की स्थिति बिगड़ने लगी. उसका पूरा शरीर कांपने लगा और वह उल्टियां करने लगा. घटना के बाद परिजन आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.


सातवीं कक्षा में पढ़ता बच्चा : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के डिसिया गांव का 14 वर्षीय बच्चा है. बच्चा सातवीं कक्षा में पढ़ता (child studying in seventh grade) है. बच्चा अपने परिजनों से पटाखा खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन परिजन पैसे देने से इंकार कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद उसने जहर खा लिया.

यह भी पढ़ें : छपरा में हवलदार ने खाया जहर, सीनियर ऑफिसर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.