ETV Bharat / state

सिवान में 9 साल के मासूम के साथ यौन शोषण, आरोपी फरार

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 7:09 PM IST

सिवान में नाबालिग किशोर से दुष्कर्म (Misdeed with Teenager In Siwan) का एक मामला सामने आया है. पीड़ित किशोर के नाना ने पुलिस में शिकायत की है. जिसके बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में किशोर के साथ यौन शोषण
सिवान में किशोर के साथ यौन शोषण

सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक नौ वर्षीय नाबालिग से गांव के ही एक व्यक्ति ने यौन शोषण किया है. मामला जब प्रकाश में आया तो पीड़ित किशोर के नाना ने पुलिस थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज (Molestation Case Filed In Siwan) कराई. घटना नवतन थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने किशोर को बहला फुसलाकर रात में अपने साथ ले गया और फिर घटना को अंजाम दिया.


यह भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में किशोर को मिली 3 साल जेल की सजा, 9 दिन में पूरी हुई सुनवाई




घटना के बाद आरोपी फरार: घटना के बाद पीड़ित किशोर रोते हुए घर पहुंचा और सारी घटना अपने परिजनों को बताई. इसके बाद परिजन आरोपी के घर पहुंचे लेकिन इससे पहले ही वह घर छोड़कर फरार हो चुका था. आरोपी की पहचान भुट्टो पिता राजाराम के रूप में हुई है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: बेतिया में दिल्ली की निर्भया कांड जैसी वारदात, बस में नाबालिग से गैंगरेप

किशोर का कराया मेडिकल: नवतन थाना के एएसआई प्रमोद ने बताया कि पीड़ित किशोर को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया था. रिपोर्ट आते ही पूरा मामला सामने आ जाएगा. उन्होंने बताया कि पीड़ित किशोर के नाना ने थाने में घटना की शिकायत की थी. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.