ETV Bharat / state

Road Accident In Siwan: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जिला परिषद के JE को कुचला, इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:24 PM IST

सड़क दुर्घटना में जेई की मौत
सड़क दुर्घटना में जेई की मौत

सिवान में सड़क हादसे में एक जेई की मौत (JE died in road accident in Siwan) हो गई. जिला परिषद जेई दिग्विजय मणि त्रिपाठी रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर गए थे. शाम में घर लौटते समय दुर्घटना के शिकार हो गए. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सिवान: बिहार के सिवान में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Siwan) जारी है. रोजाना कहीं ना कहीं सड़क हादसे में किसी ना किसी की जान चली जा रही है. तो कई जिंदगी भर के लिए दिव्यांग हो जा रहे है. परिवहन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद लोग तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हेलमेट पहनने के साथ-साथ धीरे गाड़ी चलाने को लेकर कई जागरूकता अभियान चलाया गया. लेकिन रोड एक्सीडेंट के मामले कम नहीं हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना, इंटर की परीक्षा देने जा रहे चार छात्र घायल

सड़क दुर्घटना में जेई की मौत : ताजा मामले में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जिला परिषद के जेई को कुचला दिया. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला सराय ओपी थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ की बताई जा रही है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सीवान जिला परिषद में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत दिग्विजय मणि त्रिपाठी डयूटी करके अपने घर पचरुखी वापस जा रहे थे.

अज्ञात ट्रैक्टर ने JE को कुचला : मिली जानकारी के अनुसार जूनियर इंजीनियर अभी सराय ओपी थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के पास पहुंचे ही थे की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनको कुचल दिया. इतना ही नहीं दुर्घटना के बाद मौके से टैक्टर ड्राइवर फरार भी हो गया. आसपास की लोगों की मदद से घायल जेई को सिवान सदर अस्पताल इलाज के ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.