ETV Bharat / state

सिवान से अगवा लोहा व्यवसायी हाजीपुर में बरामद, फिरौती के लिए हुआ था अपहरण, 8 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 8:43 PM IST

सिवान जिलें से 28 अगस्त को अगवा हुए लोहा व्यवसायी को पुलिस ने हाजीपुर से बरामद कर लिया है. व्यवसायी के लापता होने के बाद पत्नी ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने व्यवसायी को सुरक्षित बरामद कर लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

अगवा लोहा व्यवसाई
अगवा लोहा व्यवसाई

सिवान: बिहार के सिवान में 28 अगस्त को एक लोहा व्यवसायी लापता (Iron merchant missing)हो गया था. देर रात तक घर नहीं लौटने के बाद व्यवसायी की पत्नी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जताई थी. पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच में जुटी और वैशाली जिले के हाजीपुर से लोहा व्यवसाई को बरामद कर लिया.

पढ़ें-स्वर्ण व्यवसायी का अगवा पुत्र बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

मांगी 1 कड़ोर की फिरौती: सिसई एसएच 73 से गाड़ी पर आए तकरीबन 8 की संख्या में अपहरणकर्ताओं ने अपहरण किया था. इसके बाद 1 कड़ोर की फिरौती की मांग की जाने लगी थी. लोहा व्यवसायी सुभाष सिंह की पत्नी ने बिना देर किए गोरेयाकोठी थाने में मामला दर्ज करा दिया था. एसपी शैलेश कुमार ने एक टीम गठित की और टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी करनी शुरू की. नालंदा सहित पटना और हाजीपुर से तार जुड़े नजर आए. फिलहाल अपहृत लोहा व्यवसायी सुभाष सिंह को हाजीपुर शहर से बरामद कर लिया गया.


"28 अगस्त को व्यवसायी को ग्रिल बनवाने के नाम पर बुलाया गया था और फिर इनका अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने के बाद सुभाष सिंह की पत्नी से 1 कड़ोर की फिरौती मांगी गई थी, नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई. लेकिन हमलोगों ने टीम बना कर हाजीपुर शहर से व्यवसायी सुभाष सिंह को सकुशल बरामद कर लिया." -शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान



फिल्मी स्टाइल में अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी: फिरौती लेने के लिए हथियार के साथ कुछ अपहरणकर्ता गोरेयाकोठी के मुहफेरा गांव के पास पहुचे थे तो पहले से ही पुलिस सजग थी और पत्नी अर्चना के सहयोग से कुछ अपहरणकर्ताओं को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. फिर उन्ही की निशांदेही पर और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से हुई.

बिहार और यूपी के थे अपहरणकर्ता: महाराजगंज के एसडीपीओ पोलस्त कुमारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिन्होंने इन 8 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. आठों गिरफ्तार किए गए अपहरणकर्ताओं के नाम नालंदा जिले संजय जायसवाल का पुत्र सागर कुमार, विजय कुमार का पुत्र विकास कुमार, वैशाली जिले के स्व लालबाबू पासवान के पुत्र मुकेश पासवान, हाजीपुर के मनोज कुमार, नालंदा जिले के सतीश पासवान, नवादा जिले के रंजीत कुमार, नालंदा जिले के प्रवीण कुमार व कनौज यूपी के फिरोज आलम शामिल हैं. इनके पास से एक देशी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल जब्त किया गया है. वहीं छापेमारी करने वाले में गोरेयाकोठी के थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, सराय ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह,भगवानपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ टेक्निकल शाखा की भी पुलिस मौजूद रही.


पढ़ें-बिहार से गायब हुआ बच्चा दिल्ली से बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.