ETV Bharat / state

सिवान में धनतेरस पर वाहन सेक्टर में होगी धनों की वर्षा, डेढ़ हजार गाड़ियों की एडवांस बुकिंग

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 2:03 PM IST

सिवान में धनतेरस पर कार, बाईक और ऑटो सेक्टर में धन की वर्षा (vehicle sector on Dhanteras in Siwan) हो रही है. अब तक 1358 वाहनों की बुकिंग हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

धनतेरस पर वाहन सेक्टर
धनतेरस पर वाहन सेक्टर

सिवान: बिहार के सिवान में धनतेरस (Dhanteras in Siwan) पर कार, बाईक और ऑटो सेक्टर में धन की वर्षा हो रही है. जिलें में अब तक 1358 वाहनों की बुकिंग हो गई है. दीपावली धनतेरस पर 17 करोड़ से अधिक के वाहन के कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. कोरोना काल के बाद ऐसा तीन वर्ष बाद दीपावली मौके पर होने जा रहा है.

पढ़ें-धनतेरस पर सजा ऑटोमोबाइल का बाजार, बड़ी संख्या में हो चुकी है गाड़ियों की एडवांस बुकिंग



सिवान में धनतेरस पर बरसेगा धन: एक रिपोर्ट के मुताबिक जब ईटीवी की टीम ने लगभग सभी शोरूम का डेटा कलेक्ट किया तो आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि इस बार धनतेरस पर धन की वर्षा होगी. बता दें कि दीपोत्सव पर्व के आगमन ने कोरोना काल से सुस्त पड़े वाहन बाजार को तीन वर्ष बाद रफ्तार दे दी है. कोरोना काल से ही ऑटो और कार बाजार में सन्नाटा पसरा था, लेकिन दीपोत्सव के अवसर पर वाहन बाजार रफ्तार भरने को तैयार है. इस रफ्तार में केवल कार और बाइक के शौकीन ही नहीं, किसान और कारोबारी भी शामिल हैं. जिले में अब तक 1358 सौ से अधिक वाहनों की बुकिंग हो चुकी है. इस बुकिंग में कार और बाइक के अलावा ट्रैक्टर और ई-रिक्शा भी शामिल है. इस बार वाहन खरीदारी में कुछ बदलाव भी आया है. एक ओर जहां क्रेटा कारों की मांग बढ़ी है, वहीं ईंधन के बढ़ती कीमत के कारण ज्यादा माइलेज वाली वाहनों को अधिक पसंद किया जा रहा है.

ब्रेजा ओर क्रेटा का बाजार गर्म: पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बीच अधिक माइलेज वाली कार को मध्य वर्ग वाले लोग ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. ऐसे में एस-प्रेसो और टियागो की जहां बुकिंग अधिक है, वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में ब्रेजा, क्रेटा और महिन्द्रा एक्सयूवी 300 की बुकिंग हुई है. इसके अलावा बलेनो, स्विफ्ट, हुंडई की आई-10 और आई-20, और टाटा का नेक्सॉन भी खरीदने को लोग बेताब हैं.

हीरो स्प्लेंडर बना नंबर वन: बता दें कि इस बार मांग और बुकिंग के हिसाब से स्प्लेंडर नंबर वन पर है. इधर हीरो की स्कूटी का जलवा बरकरार है. इसमें हीरो की माइस्ट्रो और एक्टिवा लोगों की पहली पसंद है. टीवीएस की अपाची, बजाज की पल्सर, रॉयल एनफील्ड की बुलेट की बुकिंग इस बार कम हुई है. इसका कारण ईंधन की महंगाई बताया जा रहा है.


ई-स्कूटी और ई-रिक्शा की डिमांड धमाकेदार: पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बाद ई-स्कूटी और ई-रिक्शा की मांग में धमाकेदार बढ़ोतरी हुई है. इसकी मांग 70 से 80 फीसदी का बढ़ी है. धनतेरस और दीपावली पर करीब छह सौ ई-स्कूटी बुक हुई हैं. इस बार अब तक 93 ई रिक्शा तथा 108 ई- स्कूटी की बुकिंग हो चुकी है जो पिछले साल की अपेक्षा 10 गुना अधिक है. अगर एक नजर वाहनों की बुकिंग और बिक्री के अनुमान पर डाले तो वह इस प्रकार है.

  • 1358 वाहनों की बिक्री होने का अनुमान
  • 1113 दो पहिया वाहनों की हुई है बुकिंग
  • 245 चार पहिया पहिया और तीन पहिया वाहनों की हुई है बुकिंग

पढ़ें-यहां धनतेरस पर होगा बिहार का सबसे बड़ा दीपोत्सव, बनेगा नया रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.