ETV Bharat / state

सिवान में पुलिस पर गोलीबारी मामला: रईस खान ने वीडियो जारी कर खुद को बताया निर्दोष

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 6:52 PM IST

सिवान में पुलिस पर फायरिंग में सिपाही की मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. इस मामले में पुलिस के द्वारा रईस खान (FIR registered against Rais Khan) समेत 9 लोगों के खिलाफ प्रथामिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रईस खान ने वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है. पढे़ं पूरी खबर.

पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान
Former MLC candidate Rais Khan

सिवान: बिहार के सिवान में तीन दिन पूर्व हुए पुलिस टीम पर गोलीबारी मामले में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज किया है. जिसमें रईस खान का भी नाम शामिल है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान (Former MLC candidate Rais Khan) ने वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि वो इस कांड में शामिल नहीं थे. वीडियो में रईस खान कह रहा है कि जब भी कोई वारदात होती है तो उसमें उनका नाम आ जाता है. जबकि वे निर्दोष हैं.

ये भी पढ़ें-AK-47 से रईस खान पर हमले का आरोपी आफताब मियां सिवान कोर्ट में पेश, छत्तीसगढ़ से हुई थी गिरफ्तारी

क्या था पूरा मामला: जिले के सिसवन थाना प्रभारी के साथ गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गयी टीम पर वापसी के क्रम में अपराधियों ने हमला कर दिया था. जिसमें बल्मिकी यादव नाम के सिपाही की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद पुलिस की ओर से रईस खान समेत चार लोगों पर नामजद और 5 अन्य लोगों के खिलाफ सिसवन थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज कराई है.

इन लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी: गोलीबारी में सिपाही बाल्मीकि यादव के मौत में बाद सिसवन थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान समेत 4 लोगों पर और अन्य 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान, गांव के ही सुरेंद्र राम, अभय यादव और छपरा के तरैया निवासी आफताब मियां पर नामजद प्राथमिकी और 5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सिवान एसपी शैलेश कुमार ने क्या कहा: सिवान के सिसवन थाना में तैनात सिपाही बाल्मीकि यादव की मौत के बाद पुलिस महकमा काफी एक्टिव दिख रही है. इस पूरे मामले एसपी शैलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में हमलावरों की पहचान कर ली गयी है. एफआईआर भी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही पूरे मामले की खुसाला किया जाएगा.

"सबसे पहले हमारे तरफ से सिवान के सभी भाईयों को सलाम, हमारे गांव में जो घटना घटी है और जो जवान शहीद हुए हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को भगवान सहन शक्ति प्रदान करें. सबसे पहले जिला वासियों को बताना चाहते हैं कि इस घटना से हमें कोई लेना देना नहीं है और ये आरोप जो हमपर लगा है, बेबुनियाद है. प्रशासन इसकी जांच कर रहा है. चुनाव क्या हम लड़ गये कि सारा जमाना हमारे पीछे पड़ गया, कुछ भी तो रईस खान. रही बात हमारे गांव की तो ये घटना हमारे गांव में हमारे घर से 400 मीटर की दूरी पर हुई है. प्रशासन सबसे पहले कहती है कि शराब माफिया के यहां रेड करने गये. हमारे पास बेगुनाही साबित करने का प्रुफ भी है कि इस घटना से हमारा कोई लेना देना नहीं है और समय आने पर मैं अपना बेकसुरी का प्रूफ भी देंगे. सच्चाई सामने आएगी. थोड़ा सा भी अगर दोषी पाए जाते हैं तो सरकार जो भी सजा हमको देगी, हमको मंजूर है. कौन किया, क्या किया इससे हमको कोई लेना देना नहीं है."- ईस खान, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी

ये भी पढ़ें-VIDEO: सिवान के खान ब्रदर्स के शूटरों के साथ लखनऊ पुलिस की मुठभेड़, एनकाउंटर में तीन गिरफ्तार

Last Updated :Sep 9, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.