ETV Bharat / state

सिवान में युवक का शव बरामद, राजनीतिक विवाद में हत्या की आशंका

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 1:22 PM IST

Dead body of youth found in Siwan
Dead body of youth found in Siwan

हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के कारमासी मध्य विद्यालय के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान: बिहार के सिवान जिले में बीते दिनों दो प्रखंडों में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है. चुनाव के दौरान कई हिंसा की घटनाएं सामने आई है. इसी क्रम में शनिवार की सुबह एक युवक का शव बरामद (youth body found) किया गया है. घटना हसनपुरा एमएच नगर थाना (Hasanpura MH Nagar Police Station) क्षेत्र के कारमासी मध्य विद्यालय के समीप की है.

यह भी पढ़ें - LIVE VIDEO: बोगस वोटिंग पर प्रत्याशी समर्थकों का हंगामा.. पुलिस ने चटकाई लाठी

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के लहेजी स्थित नरकुल भगत के टोला निवासी हरीशंकर यादव के पुत्र रंजीत यादव के रूप में हुई है. शव मिलने के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने खाड़ी में एक युवक का शव देखा था. शव मिलने की सूचना इलाके में आग की तहर फैल गई. जिसके बाद शव को देखने के लिए स्थानीय लोग भीड़ जुटने लगी.

देखें वीडियो

इस दौरान कुछ लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं, घटना की सूचना पर पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव भी मौके पर पहुंचें.

पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने बताया कि कल पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद मृतक जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा बाजार स्थित अपने ससुराल गया था. ससुराल से रात में ही वापस अपने घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंच पाया. आज सुबह उसका शव बरामद किया गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी हत्या कर शव को फेंका गया हैं. वही, पुलिस इस मामलें में कुछ भी बोलने से बच रही हैं. स्थानीय थाना प्रभारी अभिषेक कुमार का कहना है कि पूरे मामलें की जांच की जा रही हैं.

बात दें कि बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान सिवान में जमकर हंगामा हुआ. यहां प्रत्याशी के समर्थक और पुलिस आपस में भिड़ गए. प्रत्याशियों ने बोकस वोटिंग का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया. मामला शांत करने के लिए पुलिस ने आक्रोशित समर्थकों पर चार्ज कर दिया. यह घटना जिले के एमएच नगर हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरवा बूथ संख्या 173 और 174 में हुई थी.

यह भी पढ़ें -

दरभंगा में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

सिवान में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

बोरे में बंद मिला युवक-युवती का शव.. दोनों के कटे थे हाथ-पैर.. हॉरर किलिंग की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.