ETV Bharat / state

सारण में मिला सिवान के स्कूल हेडमास्टर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 12:44 PM IST

प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य का शव बरामद
प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य का शव बरामद

सिवान के परौली बली टोला मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार का शव (Dead Body Principal Recoverd In Saran) सारण से बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या कर यहां लाकर शव को फेंक दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान: बिहार के सारण में प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य का शव सारण में तालाब से बरामद किया गया है. मशरक थाना क्षेत्र में कर्ण कुदरिया नहर के पानी में तैरते हुए शव को ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद लाश को बाहर निकाला गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.




ये भी पढ़ेंः सिवान में मौत का पीछा: बाइक छीनने के लिए पीछे पड़े थे बदमाश, तभी हो गए हादसे का शिकार

प्राचार्य का शव तालाब से बरामद: यह मामला मशरक थाना क्षेत्र (Dead Body Found In Mashrak Police Station) के कर्ण कुदरिया नहर का है. जहां पानी में तैरते हुए शव को ग्रामीणों ने निकाला और इस बात की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद जानकारी मिलते ही इलाके में फैल गयी. यहां पर लोग शव को देखकर पहचानने की कोशिश में लगे हैं. शव की पहचान सिवान के लकड़ी नवीगंज प्रखंड क्षेत्र के परौली पंचायत के सुनील सिंह के रुप में हुई है. सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

शिक्षक का शव मिलने से जहां एक तरफ हड़कंप मचा है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों में चर्चा है कि किसी ने व्यक्ति की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ये तय नहीं कर पा रही है कि शिक्षक की मौत हुई या उसने आत्महत्या की है.

ये भी पढ़ें: आदमखोर नहीं लोगों पर अटैक करने वाला बाघ, टेरिटरी तलाशने के चक्कर में बदल रहा ठिकाना!


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.